आज तक शादी नहीं की है इन स्टार्स ने
By: Megha Tue, 06 June 2017 3:53:49
आज बॉलीवुड मे कई ऐसे स्टार्स है जिन्होने अभी तक शादी नहीं की है I सलमान 51 साल के हो गये है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, और उन्ही की तरह ऐसे कई ऐसे स्टार्स है जिन्होंने अभी शादी नहीं की है I इनकी अफैर की खबरे तो बहुत आई है पर अभी तक इनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है I बात यहाँ सलमान की नहीं और भी स्टार्स है जिनके बारे मे हम आपको आज बताने वाले है ..........
1. साक्षी तंवर
12 जनवरी 1973 ,उम्र- 43
छोटे पर्दे से अपने करियर
की शुरुआत करने वाली साक्षी को घर घर की कहानी से लोकप्रियता हासिल की है,
लेकिन आज तक साक्षी ने शादी नहीं की I
एकता कपूर
7 जून 1975, उम्र-41
एकता कपूर ने टेलीविज़न और फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र मे काफी सफलता हासिल की है लेकिन इन्होंने भी अभी तक शादी नहीं की है I
आशा पारेख
2 अक्टूबर 1942, उम्र- 73
बॉलीवुड की दिवा कही जाने वाली आशा ने भी अभी तक शादी नहीं की है I
अनु अग्रवाल
11 जनवरी 1969, उम्र-47
फिल्म आशिकी से पाने कैरियर
की शुरुआत करने वाली इस अभिनेत्री ने भी अभी तक शादी नहीं की है I ड्रग
लेने की वजह से इन्होने अपना कैरिएर खत्म कर लिया है I
करन जोहर
25 मई 1972, उम्र-44
बॉलीवुड मे करन को हर कोई पसंद करता है और इनकी बात कोई भी नहीं टालता है लेकिन करन ने अभी तक शादी नहीं की है I
सुस्मिता सैन
19 नवंबर, 1975 उम्र - 40
सुष्मिता सेन भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली मॉडल रही हैं।इन्होने भी अभी तक शादी नहीं की है