घर में लगाए इन 3 पौधों से होगी धन वर्षा

By: Megha Wed, 31 May 2017 3:12:55

घर में लगाए इन 3 पौधों से होगी धन वर्षा

पैसा कमाना आज हर किसी के लिए जरूरी है। और पैसा कमाना इतना आसान नहीं होता है। पैसे को कमाने के लिए हमे जी तोड़ मेहनत करनी होती है। पैसा कमाने के लिए हम न जाने किस किस तरह के कार्यो को करते है पर फिर भी हमे उस मेहनत के अनुसार पैसा प्राप्त नहीं होता है।

आज के इस बदलते समय मे पैसे का होना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए हम कभी ज्योतिष शास्त्र का सहारा लेते है कभी वास्तु शास्त्र का। लेकिन हम आज आपको पेसो मे तरक्की के लिए इन पोधो के बारे मे बतायेंगे...

यह भी पढ़े : इन 8 गलत आदतों के कारण जल्दी हो जाती है मृत्यु

क्रसुला

these 3 plants will bring money,plants for house to bring prosperity,astrology for money,money and prosperity

चीन में एक विध्या है जिसे फेंगशुई के नाम से जाना जाता है। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार एक पौधा ऐसा होता है जो घर में पैसे को चुम्बक की तरह खींच लेता है और इस पौधे का नाम क्रसुला है। इस पौधे को मनी ट्री कहा जाता है। फेंग शुई के अनुसार इस पौधे को घर में रख देने मात्र से ये पैसे को अपनी और खींचता है। इस पोधे को मुख्य द्वार पर रखना चाहिए क्यों की यही से ही यह अपना शुरू कर देता है और धन के साथ साथ घर मे शांति भी बनी रहती है।

मनी प्लान्ट

these 3 plants will bring money,plants for house to bring prosperity,astrology for money,money and prosperity

घर में मनी प्लांट रखने से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है। इसीलिए अधिकतर घरों में इस प्लांट को लगाया भी जाता है।मनी प्लांट को लोग घर के अंदर लगाना पसंद करते हैं, लेकिन इसकी अच्छी ग्रोथ के कारण इसे घर के बाहर भी लगा दिया जाता है।

तुलसी

these 3 plants will bring money,plants for house to bring prosperity,astrology for money,money and prosperity

तुलसी को घर मे उत्तर दिशा मे या पूर्व दिशा मे लगाना चाहिए।इन दिशाओ मे इस पोधे को लगाने से घर मे सकारात्मकता बनी रहती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com