उत्तरप्रदेश : सीने में गोली मार की गई युवक की हत्या, मौके से बरामद हुआ तमंचा और खोखा

By: Ankur Sun, 29 Aug 2021 10:40:53

उत्तरप्रदेश : सीने में गोली मार की गई युवक की हत्या, मौके से बरामद हुआ तमंचा और खोखा

उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में बदमाशों का आतंक देखने को मिला जहां सीने में गोली मार युवक की हत्या कर दी गई। घटना शनिवार देर की हैं जब मृतक युवक अपने नलकूप पर बैठा हुआ था। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को घटनास्थल पर एक तमंचा और खोखा मिला है। सीओ अनिल कुमार सिंह का कहना था घटना की सूचना मिली है। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटा है। हत्या या फिर हादसा दोनों ही बिदुओं पर जांच की जा रही है। स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मामला शाहीपुर मजरे सेमरा मानापुर गांव का है। यहां के रहने वाले अजमेर यादव का 22 वर्षीय पुत्र रिकू यादव सरिया-सीमेंट के रुपये जमा करने कसरांव गांव स्थित एक दुकान तक गए थे। वहां से वह रात में घर लौट रहे थे। रास्ते में अजमेर यादव का निजी नलकूप है। रात नौ बजे करीब रिकू यादव घर जाने की बजाय, निजी नलकूप पहुंच गया। बाइक खड़ी करके वह बगल में बैठ गया, तभी किसी ने उसे गोली मार दी। 315 बोर के तमंचा से मारी गई गोली रिकू के सीने में धंस गई। कुछ देर तक मौके पर तड़पने के बाद उसकी ही मौत हो गई।

जब घर वालों को घटना की जानकारी हुई तो सभी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। गोलीकांड की सूचना पर कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी ने घर वालों के साथ सवेंदना वक्त की तथा न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। वहीं सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश : फ्री फायर गेम की लत लगवा बच्चों को धमकाकर ठगे 75 हजार रुपये

# Tokyo Paralympics में सिल्वर जीतने के बाद PM Modi ने भाविनाबेन पटेल से की फोन पर बात, बोले - 'आपने इतिहास रच दिया'

# दो साल के अंदर छठी बार चमकी किसान की किस्मत, खुदाई में निकला बेशकीमती हीरा

# भाविनाबेन बनीं चैंपियन: एक साल की उम्र में हुआ था लकवा, आज Tokyo Paralympics में टेबल टेनिस के मुकाबले में सिल्वर जीत रचा इतिहास

# Tokyo paralympics: भारत की भाविना बेन पटेल ने बढ़ाया देश का मान, टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल मुकाबले में सिल्वर मेडल किया हासिल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com