नागिन ने लिया बदला...काले नाग को मारने के बाद युवक की हुई मौत

By: Priyanka Maheshwari Sun, 24 July 2022 11:58:22

नागिन ने लिया बदला...काले नाग को मारने के बाद युवक की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। महोबा जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली इलाके के कमालपुरा गांव में एक युवक की मौत को नागिन का बदला बताया जा रहा है। दरअसल, एक युवक की संदिग्ध हालात मौत हो गई। परिवार ने अंदेशा जताया है कि नाग को मारे जाने से आक्रोशित नागिन ने यह बदला लिया है। युवक की मौत के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा है। इस मामले के बाद से आस पड़ोस के लोग दहशत में हैं।

दरअसल, कमालपुरा में रहने वाला 24 साल का प्रदीप कुमार पुत्र बच्चीलाल ने बीती शाम पड़ोसी के मकान पड़ोसी रमेश राजपूत के घर में निकले काले सांप को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला था। इसके बाद वह अपने घर आकार सो गया। सुबह देर तक न उठने पर पिता बच्चीलाल ने बेटे को नींद से जगाया तो वह नहीं उठा। जिसके बाद परिवार के लोग उसे अचेत अवस्था मे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता बच्ची लाल का कहना है कि प्रदीप ने बीती रात नाग को मार दिया था। इससे आक्रोशित नागिन नाग की मौत का बदला लिया और उसे डंस लिया। परिवार को शंका है कि सांप को मारने के कारण ही नागिन ने उसकी जान ले ली। युवक की मौत को नागिन के बदले के तौर पर परिवार के लोग देख रहे हैं।

उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि संदिग्ध मौत के पीछे की वजह साफ हो जाए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com