मथुरा में हेमामालिनी के समर्थन में योगी की सभा, आधी आबादी का अपमान करोगे तो राजनीति नहीं कर पाओगे
By: Rajesh Bhagtani Thu, 04 Apr 2024 3:19:19
नई दिल्ली । मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने एक बार फिर चुनावी पर्चा दाखिल किया। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज की उनके समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने मंच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा हेमा मालिनी को लेकर की गई टिप्पणी के लिए संदेश दिया और कहा कि, यह राधे रानी की भूमि है, अगर आधी आबादी का अपमान करोगे तो आधी आबादी ही नहीं, बल्कि पूरा भारत वर्ष ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे से राजनीति करने लायक बच नहीं पाओगे।
दरअसल, हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान से पहले हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर भी कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अमर्यादित टिप्पणी की थी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जनार्दन की अदालत में लोकतंत्र के इस पवित्र पर्व में हर राजनीतिक दल का प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए यहां पर आएगा। सबसे विचित्र बात यह है कि तीसरी बार जब हेमा मालिनी यहां से प्रत्याशी बनी हैं, तो किसी अन्य दल को प्रत्याशी ढूंढकर भी नहीं मिल रहा है, उधार में प्रत्याशी ला रहे हैं, इतना ही नहीं इनको उधार में भी प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेता अपना आपा खो चुके हैं।
उन्होंने आगे जिक्र किया, "अब भारत के मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करके आधी आबादी का अपमान करने पर उतारू हो चुके हैं। लेकिन, कांग्रेस और उनके गठबंधन के लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि यह राधे-रानी की भूमि है, यमुना मैया की कृपा इस भूमि पर है। अगर आधी आबादी का अपमान करोगे, तो आधी आबादी ही नहीं, बल्कि पूरा भारत वर्ष इनको ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे से राजनीति करने लायक बच नहीं पाओगे।"