VIDEO : मास्क नहीं लगाने पर दिखा पुलिस की बेरहमी का वीभत्स नजारा, महिला को लात-घूंसों से पीटा और घसीटा

By: Ankur Thu, 20 May 2021 6:55:15

VIDEO : मास्क नहीं लगाने पर दिखा पुलिस की बेरहमी का वीभत्स नजारा, महिला को लात-घूंसों से पीटा और घसीटा

कोरोना के इस कहर में संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया हैं और पुलिस नियम तोड़ने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रही हैं। लेकिन इस सख्ती का वीभत्स नजारा देखने को मिला मध्यप्रदेश के सागर जिले में जिसका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां मास्क नहीं लगाने पर पुलिस की बेरहमी देखने को मिली जिसमें महिला को लात-घूंसों से पीटने के साथ ही घसीटा भी गया। कोरोना की पाबंदियां लागू कराने के लिए पुलिस के सख्त रवैये का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पुलिस की अभद्रता के कई मामले सामने आ चुके हैं। हांलाकि विडियो में साफ़ नजर आ रहा हैं कि खुद पुलिस वालों के मास्क चहरे पर सही नहीं लगे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मध्यप्रदेश के सागर जिले का बताया जा रहा है। यहां गांधी चौक के पास 19 मई, बुधवार को एक महिला अपनी बेटी के साथ सामान खरीदने बाजार जा रही थी। महिला ने मास्क नहीं लगा रखा था, जबकि बेटी ने दुपट्टे से मुंह ढंका हुआ था। रास्ते में पुलिसवालों ने महिला को रोक लिया और बदसलूकी करने लगे। जब पुलिसकर्मी मास्क न लगाने वाली महिला को वैन में नहीं बैठा पाई तो उसे पीटने लगी। पहले महिला को थप्पड़ मारे गए, फिर लात-घूंसे बरसा दिए गए। इसके बाद भी पुलिसकर्मी का दिल नहीं भरा तो उसने पीड़िता के बाल पकड़ लिए और उसे सड़क पर घसीटा। इस दौरान कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन वे तमाशबीन बने रहे।

वायरल वीडियो में नजर आया कि पीड़ित महिला को दो पुलिसवालों ने पकड़ लिया। उसे फटकारने लगे। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थी। उसने पीड़िता को पकड़ लिया और थाने ले जाने के लिए उसे जबरन पुलिस वैन में बैठाने की कोशिश करने लगी। हालांकि, महिला वैन में बैठने का विरोध करती रही। इस दौरान बेटी ने भी अपनी मां को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुई। वहीं, पीड़िता छोड़ दो-छोड़ दो की गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिसवालों को तरस नहीं आया।

ये भी पढ़े :

# बिहार : शिक्षक की ऐसी हैवानियत कि गर्म प्रेस से दाग दिया 10 साल के छात्र का निजी अंग

# लॉकडाउन का अब दिखने लगा असर, यूपी में बीते 24 घंटे में मिले 6725 नए मरीज; 13,590 हुए ठीक

# जम्मू कश्मीर : कोवैक्सीन की आपूर्ति न होने से टीकाकरण केंद्रों पर लगा ताला, युवाओं को करना होगा इंतजार

# जम्मू-कश्मीर : नाकाबंदी के दौरान छह ग्रेनेड के साथ पकड़े गए आतंकियों के दो मददगार

# शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने निकाला आदेश, स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com