मध्यप्रदेश : मनाने के बाद भी घर नहीं आई रूठी पत्नी, ट्रेन के सामने कूद पति ने दे दी जान

By: Ankur Mon, 18 Oct 2021 2:36:50

मध्यप्रदेश : मनाने के बाद भी घर नहीं आई रूठी पत्नी, ट्रेन के सामने कूद पति ने दे दी जान

मध्यप्रदेश के अशाेकनगर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां रविवार देर शाम एक युवक ने ट्रेन के सामने कूद अपनी जान इसलिए दे दी कि मनाने के बाद भी उसकी रूठी पत्नी घर नहीं आई। मृतक की पहचान जगदंबा कॉलोनी के रहने वाले गजेंद्र पुत्र 25 वर्षीय मन्नू लाल अहिरवार के रूप में हुई हैं। युवक एक दिन पहले अपनी पत्नी को लेने उनके ससुराल गया था। पत्नी ने आने से मना किया ताे दुखी युवक ने यह कदम उठा लिया। दो माह से उसकी पत्नी ससुराल में थी। ससुराल से वह अपने जीजा के घर चली गई थी। गजेन्द्र अपनी पत्नी को लेने पत्नी की बहन के पास गया था, इस बीच क्या हुआ, यह परिवार वालों को पता नहीं। घर आकर उसने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली।

युवक शनिवार को अपनी पत्नी को लेने पिपरई के पास जमाखेड़ी गया था। रविवार को शाम के समय वह अपने घर लौट आया, उसकी पत्नी उसके साथ नहीं आई। घरवालों ने उससे पूछा - लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। शाम के समय वह खाना खाने बैठा ही था कि इसी दाैरान ट्रेन का हाॅर्न सुनाई दिया। मालगाड़ी बीना से गुना की और जा रही थी। हॉर्न सुनते ही युवक दौड़ा और ट्रेन के सामने खड़ा हो गया। परिजन जब तक उसे रोक पाते वह चपेट में आ चुका था। मृतक के भाई ने बताया कि गजेंद्र की शादी 2020 को हुई थी। 4 महीने पहले अपने ससुराल गया था और ससुराल वालों ने उसके साथ गाली गलौज की थी। जिसकी पिपरई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़े :

# भोपाल में देखने को मिली अच्छी पहल, बच्चे के जन्म पर किन्नर समाज के सम्मान में आयोजित किया कार्यक्रम

# सांवलिया सेठ का फोटो लगाकर टोंक के भक्त ने चढ़ाया चांदी का लैपटॉप, इच्छा को रखा गुप्त

# रिया को नहीं करवा चौथ पर यकीन, आयुष्मान ने ऐसे किया ‘बधाई हो’ को याद, शाहिद के साथ वत्सल!

# अपने पालतू कुत्ते के साथ कपल ने किया दिल दहला देने वाला काम, लगाना पड़ा मौत का इंजेक्शन

# महिला ने दिया साढ़े 6 किलो वजन के बच्चे को जन्म, मंगवाना पड़ा स्पेशल आर्डर देकर डायपर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com