मध्यप्रदेश के इंदौर में शर्मसार करने वाली हरकत सामने आया हैं जहां शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। युवक की महिला से पहचान मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी। मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र का है। युवक इंदौर आया और महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। लंबे समय तक उसे शादी करने का वादा करता रहा, लेकिन कुछ दिनों पहले जब पीड़िता ने सचिन से शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज किया है। युवक वेब डिजाइनर है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को को बताया कि कुछ साल पहले पति की ब्लड कैंसर के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद महिला अपने एक बेटे के साथ इंदौर में रह रही थी। कुछ दिनों बाद मेट्रोमोनियल साइट पर उसका परिचय सचिन पुत्र सुरेंद्र जगताप से हुआ। दोनों में दोस्ती हो गई। आरोपी सचिन कई बार इंदौर आकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह मुकर गया। मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर नासिक चला गया। कनाडिया पुलिस द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई है।