भारत में चल रहे कोरोना टीकाकरण की WHO ने की सराहना, Covaxin को लेकर भी की चर्चा

By: Pinki Wed, 20 Oct 2021 12:09:26

भारत में चल रहे कोरोना टीकाकरण की WHO ने की सराहना, Covaxin को लेकर भी की चर्चा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डाक्टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के खिलाफ उठाए गए टीकाकरण के बृहद् प्रयासों की सराहना की है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन, कोवैक्सीन के वैश्विक स्तर पर आपातकालीन इस्तेमाल के मुद्दे पर भी चर्चा की। इसके साथ ही इस टेलीफोन बातचीत में कोवैक्स सुविधा के लिए सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा निर्मित एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की आपूर्ति को फिर से शुरू करने के मुद्दे पर चर्चा की गई।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया- WHO के महानिदेशक डॉ टेड्रोस के साथ स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई। इस दौरान WHO के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। कोविड-19 टीकाकरण में भारत सरकार के बृहद् प्रयासों की WHO के महानिदेशक ने प्रशंसा की है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हमने 99 करोड़ खुराक लगा दी है। हम कोविड-19 टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले हैं।

घेब्रेयसस ने मंगलवार को ट्वीट किया कि भारत में चल रहे COVID19 टीकाकरण कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ एक कॉल किया था। एक वैश्विक महामारी समझौते की आवश्यकता; डिजिटल स्वास्थ्य; पारंपरिक औषधि। हम WHO सहित सभी को मजबूत करने के लिए भारत के समर्थन का स्वागत करते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com