Weather Updates: हिमाचल प्रदेश में 12 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी

By: Pinki Tue, 03 Jan 2023 1:05:35

Weather Updates: हिमाचल प्रदेश में 12 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टी, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी के चलते प्रदेश के डैनकुंड, कलातोप, अहला 6 इंच बर्फ से ढके हुए हैं। बर्फबारी के चलते कई इलाकों में सड़कें बंद हो गई हैं। प्रदेश के कई शहरों में तापमान माइनस में जा चुका है, इसके चलते प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। स्कूलों में विंटर वकेशन्स 12 फरवरी तक होंगी और कॉलेज 4 फरवरी तक बंद रहेंगे।

उधर, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) में पारा गिरने का सिलसिला जारी है। श्रीनगर में पारा -5.4 डिग्री तक गिर गया है। गुलमर्ग और पहलगाम में इस सर्दी का सबसे कम टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया। गुलमर्ग में रात का पारा माइनस 10 डिग्री तक चला गया है। पहलगाम में यह माइनस 9.6 डिग्री तक गिरा। कश्मीर अभी चिल्लई कलां की चपेट में है। इस दौरान यहां 40 दिन तक कड़ाके की सर्दी पड़ेगी और सबसे ज्यादा बर्फबारी होगी। यह 21 दिसंबर को शुरू हुआ था और 30 जनवरी को खत्म होगा।

ये भी पढ़े :

# Weather Updates पंजाब-हरियाणा: बठिंडा में पारा 0.4 डिग्री पहुंचा, 8 जनवरी तक बढ़ा दी स्कूलों की छुट्टियां

# Weather Updates: UP के कानपूर में पारा 3.6 डिग्री पहुंचा, 24 घंटे में 13 की अटैक से मौत, प्रदेश में बारिश के भी आसार

# Weather Updates: MP में छाया घना कोहरा, आने वाले दिनों में बारिश के आसार

# Weather Updates दिल्ली: घना कोहरा, एयर क्वॉलिटी भी खराब, पारा और गिरेगा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com