हिमाचल में मौसम विभाग ने जारी किया चार दिनों तक भारी बारिश-अंधड़ का येलो अलर्ट, दी नदी-नालों से दूर रहने की सलाह

By: Ankur Thu, 26 Aug 2021 7:10:22

हिमाचल में मौसम विभाग ने जारी किया चार दिनों तक भारी बारिश-अंधड़ का येलो अलर्ट, दी नदी-नालों से दूर रहने की सलाह

हिमाचल प्रदेश में मौसम अपना असर दिखा रहा हैं और कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही हैं। लेकिन यह बारिश आफत भी बनती जा रही हैं जिसकी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने चार दिनों तक भारी बारिश-अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए ये अलर्ट जारी हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में एक सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों के लिए 27 और 28 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 29 व 30 अगस्त को बारिश के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने लगातार बारिश जारी रहने के चलते भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की है। लोगों से नदी और नालों के समीप नहीं जाने की अपील भी की है। गुरुवार को राजधानी शिमला समेत अन्य भागों में मौसम मिलाजुला रहा।

बुधवार रात को मंडी के गोहर में सबसे अधिक 66, कांगड़ा 52.8, मंडी 53.3, नगरोटा सूरियां 47, सुंदरनगर 48.3, धर्मशाला 32.8, शिमला 19, पांवटा साहिब 10.2, जुब्बड़हट्टी 11.4, कुफरी 9.5, बिलासपुर 2.5 और पालमपुर में 2.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

ये भी पढ़े :

# जम्मू-कश्मीर : बच्चा गोद लेने की इच्छुक सरकारी महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ले सकेंगी एक साल की छुट्टी

# बच्चों को इतना प्यार न दें जो ‘लाड’ में बदल जाए, आत्मविश्वास पैदा होने दे, नेतृत्व क्षमता का होगा विकास

# हरियाणा सरकार आठ लाख बच्चों को पढ़ाई के लिए देने जा रही टैब, नहीं देख सकेंगे कोई आपत्तिजनक सामग्री

# छत्तीसगढ़ : चाकू मारकर दो नाबालिगों ने की 9वीं के छात्र की हत्या, प्रेमप्रसंग से जुड़ा है मामला

# गले की खिच-खिच से हैं परेशान, इन 5 आसान तरीकों से मिलेगा आराम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com