मणिपुर में थम नहीं रही हिंसा, एक और मरा, एक घायल

By: Shilpa Tue, 29 Aug 2023 10:28:07

मणिपुर में थम नहीं रही हिंसा, एक और मरा, एक घायल

इम्फाल। मणिपुर में पिछले कई महीनों जारी हिंसा अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारायणसेना ने दो पक्षों के बीच गोलीबारी की खबर सामने आई। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच हुई भीषण गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है।

बम धमाके में एक की मौत


समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आधिकारिक बयानों के मुताबिक राहत शिविर में रह रहे ग्राम रक्षा स्वयंसेवक की अचानक हुए बम धमाके में मौत हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति के कंधे पर गोली लगी है। घायल को इम्फाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है।

सर्च ऑपरेशन में चार गिरफ्तार

वहीं, मंगलवार को पुलिस द्वारा चलाए गए अलग-अलग अभियानों में कई संगठनों के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान के दौरान, पुलिस ने इंफाल और बिष्णुपुर जिलों से एनएससीएन (आईएम) और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक-एक और कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) (लामयांबा खुमान गुट) के दो ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने हथियार और विस्फोटक किए बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने छह हथियार, पांच कारतूस और दो विस्फोटक बरामद किए हैं। सुरक्षा बलों द्वारा घाटी के पांच जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com