कोरोना को हराने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन होना जरूरी हैं। केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं और रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को अंजाम देने में लगी हुई हैं। आज बुधवार शाम तक देशवासियों को कुल 71,52,54,153 खुराकें लगाई जा चुकी थीं। इसके बाद देश ने 71 करोड़ खुराक का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया हैं।
India’s #COVID19 vaccination coverage crosses 71 Cr landmark milestone (71,52,54,153) today. More than 73 lakh (73,80,510) doses administered till 7 pm today. Daily vaccination tally expected to increase with compilation of final reports for the day by late tonight: Govt of India pic.twitter.com/OKxRNw4aum
— ANI (@ANI) September 8, 2021
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिनभर में 73 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए। शाम सात बजे तक कुल 73,80,510 खुराक लगाई जा चुकी थी। रात तक यह संख्या और बढ़ने का अनुमान है। बता दें, देश में तीसरी लहर के खतरे से बचाने में टीकाकरण निर्णायक भूमिका निभाएगा, इसलिए सरकार युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन का काम चला रही है।