यूपी के सुल्तानपुर में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, एक पायलट घायल

By: Priyanka Maheshwari Thu, 16 Feb 2023 08:56:12

यूपी के सुल्तानपुर में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, एक पायलट घायल

यूपी के सुल्तानपुर जंक्शन के समीप गुरुवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मालगाड़ी का पायलट घायल हुआ है, जबकि 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा सुल्तामपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियों के आ जाने से हुआ। हादसे की वजह से लखनऊ-वाराणसी रूट बाधित हो गया है। पूरे मामले में रेलवे की बड़ी लापरवाही की बात भी सामने आ रही है। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। फ़िलहाल रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और ट्रैक को क्लियर कराने का काम जारी है।

इस घटना में वाराणसी की ओर से आ रही मालगाड़ी का ड्राइवर घायल बताया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियों के इंजन तो क्षतिग्रस्त भी हो गये हैं, साथ ही एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए है। इस घटना के बाद लखनऊ और वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com