सीतापुर : पद का दुरूपयोग कर रहा SHO, ड्यूटी की जगह महिला कांस्टेबल से पढ़वा रहे अपने बच्चों को ट्यूशन

By: Pinki Sat, 05 June 2021 1:50:43

सीतापुर : पद का दुरूपयोग कर रहा SHO, ड्यूटी की जगह महिला कांस्टेबल से पढ़वा रहे अपने बच्चों को ट्यूशन

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक थानाध्यक्ष का बेहद ही चौकाने वाला कारनामा सामने आया है। यह थानाध्यक्ष थाने पर तैनात महिला कांस्टेबलों से ड्यूटी ना करवाकर अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम ले रहे हैं। इतना ही नहीं इसका विरोध करने पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए महिला कांस्टेबलों की अनुशासनहीनता की रिपोर्ट देकर उच्च अधिकारियों से तबादला करवा रहे हैं। विरोध करने पर थानाध्यक्ष द्वारा थाने पर तैनात अब तीन महिला सिपाहियों का तबादला करवाया जा चुका है। जिन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है। वर्तमान समय में एक अन्य महिला सिपाही थानाध्यक्ष के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का कार्य कर रही है। यह मामला सकरन थाना क्षेत्र का है। मामले को लेकर एएसपी डॉ राजीव दीक्षित का कहना है कि जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जनपद सीतापुर सकरन थाने पर तैनात थानाध्यक्ष पुष्प राज कुशवाहा द्वारा थाने पर तैनात महिला कांस्टेबलों के शोषण का मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते हैं कि थानाध्यक्ष पुष्प राज कुशवाहा का परिवार थाने पर ही रहता है। जिसमें उनके दो मासूम बच्चे भी रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान बच्चों की शिक्षा का कार्य कोई और नहीं बल्कि थाने पर तैनात महिला कांस्टेबलों के द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए थानाध्यक्ष के द्वारा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए महिला सिपाही की ड्यूटी लगाई जा रही है। इस ड्यूटी के बाद ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला सिपाही की किसी अन्य जगह पर ड्यूटी नहीं लगाई जाती है।

थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा द्वारा ट्यूशन के नाम पर महिला कांस्टेबलों का किए जा रहे शोषण को लेकर विभागीय लोगों का कहना है की अगर जिस महिला सिपाही द्वारा ट्यूशन पढ़ाये जाने का विरोध किया जाता है तो उसे थानाध्यक्ष के द्वारा महिला सिपाही के खिलाफ अनुशासनहीनता की गोपनीय रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी जाती जिसके बाद उनका तबादला करवा दिया जाता है। न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार इस पूरी घटना के बारे में जब एएसपी डॉ राजीव दीक्षित से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की प्रकरण संज्ञान में आया है, जिसकी जांच कराई जाएगी। जांच में अगर थानाध्यक्ष पुष्प राज कुशवाहा दोषी पाए जाते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# कोरोना टेस्टिंग से घबरा रहा था शख्स, स्वास्थ्यकर्मी ने निकाला जुगाड़ और फिर... देखे वीडियो

# अपच से निजात पाने की अचूक दवा है अजवाइन, हमें इन बीमारियों में भी देती राहत

# नाखून की सेहत से भी नहीं करें समझौता, ये हैं इन्हें बढ़ाने और मजबूत बनाने के घरेलू तरीके

# बड़ी लापरवाही! ब्लड टेस्ट की जगह कर डाली कोरोना जांच, जिंदा बच्चे को कागजों में मार डाला

# इन लक्षणों से चलता है पता कि आप हो गए हैं लू के शिकार, इलाज के लिए आजमाएं ये नुस्खे

# जोधपुर : कोरोना संक्रमितो की रफ्तार पर लगी लगाम लेकिन मौत का सिलसिला जारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com