UP Assembly Election: शाहजहांपुर में वैद्यराज किशन ने PPE किट पहनकर किया नामांकन, बोले- EVM को संक्रमण से बचाना

By: Pinki Tue, 25 Jan 2022 4:19:28

UP Assembly Election: शाहजहांपुर में वैद्यराज किशन ने PPE किट पहनकर किया नामांकन, बोले- EVM को संक्रमण से बचाना

शाहजहांपुर में आज संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्यराज किशन PPE किट पहनकर नामांकन करने पहुंचे। वैद्यराज किशन सदर सीट से संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी हैं। सदर सीट से ही भाजपा के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना विधायक हैं। सुरेश खन्ना अबकी 9वीं बार सदर सीट से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं। वहीं वैद्यराज किशन भी सुरेश खन्ना के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। लोग बताते हैं कि वैद्यराज किशन हर चुनाव अलग-अलग तरीकों से नामांकन कराने के लिए जाने जाते हैं।

नामांकन करने कलेक्ट्रट पहुंचे वैद्यराज किशन ने कहा कि PPE किट पहनने का मकसद लोगों और EVM मशीन को संक्रमण से बचाना है। अगर उनकी जीत होती है तो महंगाई को खत्म कर दिया जाएगा। फिर बताएंगे कि एक विधायक की क्या पावर होती है?

वैद्यराज किशन ने बताया कि 8 बार से लगातार विधायक बन रहे सुरेश खन्ना इस बार सिर्फ सपने ही देखेंगे। जनता अगर जीत दिलाती है तो बताएंगे कि विधायक की पावर क्या होती है? महंगाई को बिल्कुल खत्म कर दिया जाएगा। नगर विधानसभा के अलावा वह गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टक्कर देंगे।

बता दें कि वैद्यराज किशन वार्ड मेंबर से लेकर राष्ट्रपति का चुनाव समेत करीब 19 चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके हाथ एक बार भी जीत नहीं लगी है। इससे पहले वैद्यराज किशन अर्थी पर लेटकर, घोड़े पर बैठकर, दूल्हा बनकर, भैंसे पर बैठकर, यमराज बनकर अपना नामांकन करा चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# UP News: बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के स्टार प्रचारक आरपीएन सिंह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com