योगी सरकार 2.0: खौफ में अपराधी, 'अपराध नहीं करूंगा' लिखे पर्चे लेकर पहुंचे थाने

By: Priyanka Maheshwari Thu, 17 Mar 2022 2:04:37

योगी सरकार 2.0: खौफ में अपराधी,  'अपराध नहीं करूंगा' लिखे पर्चे लेकर पहुंचे थाने

योगी सरकार 2.0 से खौफजदा हिस्ट्रीशीटर थानों के बाहर लाइन लगाकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। सहारनपुर के अलग-अलग थानों में तीन दिनों के अंदर करीब डेढ़ दर्जन हिस्ट्रीशीटरों ने हाजिरी लगाकर भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई है। चिलकाना थाना में 10 से 11, गागलहेडी में 8 जबकि सरसावा थाना में 4 अपराधियों ने हाजिरी लगाई है। थाना गागलहेडी में 4 हिस्ट्रीशीटर तो अपने हाथ में 'अपराध नहीं करूंगा' लिखे पर्चे लेकर पहुंचे।

थाना चिलकाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधी जो कई संगीन मुकदमों में कई कई बार जेल भी जा चुके हैं वो अब थानों में लाइन लगाकर अपनी हाजिरी दर्ज करवा रहे हैं। थाने पहुंचे अपराधी फिर से अपराध न करने की कसम भी खा रहे है तो वहीं थाना इंचार्ज भी इन्हें कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं।

वहीं सोमवार को थाना सरसावा में 4 शातिर अवैध शराब का व्यापार करने वाले अपराधियों ने पहुंच कर भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई। यह सब थाना सरसावा क्षेत्र में अवैध शराब के काम में लिप्त थे। चारों शातिर थाने में अपनी मां के साथ पहुंचे थे। अपराधियों ने अपराध से तौबा करते हुए माफी मांगी और कहा कि हम आगे से कोई अपराध नहीं करेंगे।

एसपी सिटी ने बताया कि हर थाने के हिस्ट्रीशीटर की निगरानी रखी जाती है। अब जब वार्षिक निगरानी शुरू की गई है तो कुछ हिस्ट्रीशीटर अपने आप लाइन लगा कर थाने पहुंच रहे हैं। अपराधियों ने कहा है कि अब हम कभी अपराध नहीं करेंगे।

ये भी पढ़े :

# UP News: अयोध्या में 7 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, खून से लथपथ तड़पती मिली

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com