Noida News: महिला का आरोप, CMO से मांगा रेमडेसिविर इंजेक्‍शन तो बदले में मिली जेल भिजवाने की धमकी

By: Pinki Wed, 28 Apr 2021 10:54:57

Noida News: महिला का आरोप, CMO से मांगा रेमडेसिविर इंजेक्‍शन तो बदले में मिली जेल भिजवाने की धमकी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अस्‍पताल, आईसीयू बेड, ऑक्‍सीजन और दवा की कमी को लेकर हंगामा हो रहा है। इस बीच एक महिला ने आरोप लगाया है कि गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने धमकी दी है कि अगर रेमडेसिविर इंजक्शन मांगने के लिए फिर से उनके कार्यालय आए तो जेल भेज दिया जाएगा।

दरअसल, महिला रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए सात-आठ अन्य लोगों के साथ दिन में सीएमओ के दफ्तर गई थी। ये लोग भी रेमडेसिविर को ढूंढ रहे हैं और वहीं पर उनके साथ कथित घटना हुई।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि तीनों महिलाएं सीएमओ दीपक ओहरी के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रही हैं और इंजेक्शन के लिए उनके पैर तक पकड़ रही हैं।

महिला ने पत्रकारों से कहा, ‘हम यहां (रेमडेसिविर) इंजेक्शन के लिए आए थे और उन्होंने कहा कि यह उपलब्ध होने पर दिया जाएगा। जब मैंने कहा मैं फिर आऊंगी तो मुझसे कहा गया कि अगर मैं फिर से आई तो मुझे जेल भेज दिया जाएगा।’ इस मामले में सीएमओ या जिला प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आयी है।

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में सीएमओ या जिला प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं दी गई है। बता दें कि दिल्‍ली से सटे होने के कारण गौतमबुद्ध नगर यूपी के कोरोना से सबसे ज्‍यादा संक्रिमत जिलों में शामिल है।

ये भी पढ़े :

# 40 साल के युवक के लिए 85 साल के कोरोना पीड़ित बुजुर्ग ने छोड़ा अपना बेड, कहा- 'मैंने अपनी जिंदगी जी ली'

# मई के पहले हफ्ते में आएगा कोरोना का पीक, फिर कम होने लगेंगे मामले: एक्सपर्ट्स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com