UP: बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था 'बोल देना पाल साहब आए थे', पुलिस ने डाला लॉकअप में

By: Priyanka Maheshwari Wed, 16 Mar 2022 12:26:35

UP: बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था 'बोल देना पाल साहब आए थे', पुलिस ने डाला लॉकअप में

उत्तर प्रदेश के औरैया में पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों कानपुर देहात से युवक औरैया शहर के आनेपुर गांव स्थित साईं मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। इन्होने अपनी बाइक की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर नंबर की जगह लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब आए थे'। पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़कर लॉकअप में बंद कर दिया।

नेशनल हाईवे-19 (कानपुर-इटावा हाईवे) से वो अनंतराम टोल प्लाजा की तरफ गए। इस बच गश्त कर रही पुलिस की नजर जा बाइक की नंबर प्लेट पर पड़ी तो उन्हें रोका गया। नाम-पता पूछते हुए नंबर प्लेट पर लिखे शब्दों के बारे में पूछा गया। इसके बाद तीनों को कोतवाली थाने ले जाया गया और लॉकअप में बंद कर दिया। इस पूरी घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा ट्वीट कर के जानकारी दी गई।

बता दें, सिकंदरा कानपुर देहात के गांव अगुवाही से तीन युवक अनुज पाल, शुभम पाल और अंकित पाल एक बाइक पर साईं मंदिर दर्शन के लिए आए थे। फिर तीनों अजीतमल क्षेत्र की तरफ जाने लगे। पुलिस और SOG की टीम का ऑपरेशन सर्च चला रहा था। तभी एक सिपाही की नजर इस बाइक पर पड़ी। जिसकी नंबर प्लेट पर लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब' आए थे। पुलिस ने बाइक सवार तीनों युवकों को पकड़ लिया है। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि गलती हो गई।

ये भी पढ़े :

# यूपी: अमेठी में जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष, 4 लोगों की मौत, 6 घायल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com