वाराणसी में मिली नकली कोविड वैक्सीन और टेस्टिंग किट, कीमत 4 करोड़ रुपए, 5 गिरफ्तार

By: Pinki Wed, 02 Feb 2022 1:32:04

वाराणसी में मिली नकली कोविड वैक्सीन और टेस्टिंग किट, कीमत 4 करोड़ रुपए, 5 गिरफ्तार

वाराणसी में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़े पैमाने पर नकली वैक्सीन और नकली कोविड टेस्टिंग किट बरामद की हैं। बुधवार को UP-STF की वाराणसी यूनिट ने लंका थाने के रोहित नगर स्थित एक मकान में छापा मारकर इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कोवीशील्ड और Zycov-d की नकली वैक्सीन, नकली टेस्टिंग किट, पैकिंग मशीन, खाली वॉयल और स्वाब स्टिक्स मिली हैं। पुलिस ने सिद्धगिरी बाग स्थित धनश्री कांप्लेक्स के राकेश थवानी, बौलिया लहरतारा के अरुणेश विश्वकर्मा, पठानी टोला चौक के संदीप शर्मा, बलिया जिले के नागपुर रसड़ा के शमशेर और नई दिल्ली के मालवीय नगर के लक्ष्य जावा को गिरफ्तार किया हैं।

uttar pradesh,crime news,fake covid vaccine,varanasi,fake covid testing kit

पूछताछ पर राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था और लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था। लक्ष्य अपने नेटवर्क के माध्यम से नकली वैक्सीन और किट को अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था।। जानकारी अनुसार वैक्सीन को दिल्ली के रास्ते दक्षिण भारत के कई राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था। बरामद दवाओं की अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com