The Kashmir Files पर अखिलेश का सवाल- जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं?

By: Priyanka Maheshwari Wed, 16 Mar 2022 3:34:13

The Kashmir Files पर अखिलेश का सवाल- जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार मीडिया से बात की। सीतापुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कश्मीर फाइल्स बन सकती है तो लखीमपुर में जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं? चुनाव बाद अपनी पार्टी की स्थिति पर अखिलेश ने कहा कि बुनियादी मुद्दे आज भी भारतीय जनता पार्टी के सामने खड़े हैं, सपा बढ़ी है और भाजपा घटी है। भाजपा को बुनियादी मुद्दों जैसे- महंगाई, बेरोजगारी और यूपी के विकास पर जवाब देना होगा।

पूर्व मंत्री और सपा नेता नरेंद्र वर्मा के बड़े भाई महेंद्र वर्मा के शांति पाठ में शामिल होने सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सीटें और वोट प्रतिशत बढ़े हैं, यह दिखाता है कि हमारी नैतिक जीत हुई है, आने वाले समय में भाजपा घटेगी और जो बुनियादी सवाल थे, वह अभी भी हैं।

महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा परिणाम किसी ने नहीं सोचा था, कई लोगों ने जहर खा लिया, कई लोग शर्त हार गए, लेकिन इस परिणाम ने समाजवादियों को नैतिक जीत दिलाई है, भविष्य में सदन में जो भी कार्यवाही होगी उसमें समाजवादियों की भूमिका दिखाई देगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कश्मीर पर The Kashmir Files बन रही है तो लखीमपुर हिंसा पर भी Lakhimpur Files बननी चाहिए। यहां के पड़ोसी जिले में किसानों को जीप से कुचल दिया गया था। समय आए और इस हिंसा पर भी फिल्म बने।

ये भी पढ़े :

# 'The Kashmir Files' के लिए इस गुजराती फिल्ममेकर ने लिया बड़ा फैसला, पिछले हफ्ते रिलीज हुई अपनी फिल्म को हटाया सिनेमाघरों से

# 'कश्मीर फाइल्स': शो के दौरान नोएडा के GIP मॉल में हंगामा, फिल्म को जानबूझकर बीच में रोकने का लगाया आरोप

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com