यूपी: बाइक सवारों को कुचलने के बाद पलटी बोलेरो गाड़ी, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, बच्चा घायल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Jan 2023 09:43:49

यूपी: बाइक सवारों को कुचलने के बाद पलटी बोलेरो गाड़ी, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, बच्चा घायल

यूपी के फ़तेहपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 8 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है। घटना ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव के पास की है। बाइक सवारों को कुचलने के बाद बोलेरो गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो की मदद से रेस्क्यू कर सभी घायलों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के मुताबिक, जाफरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव का रहने वाला 25 वर्षीय नाजिम अपनी पत्नी सहाना को बुलाने अपने ससुराल दतौली गांव गया हुआ था। पत्नी साहाना 8 वर्षीय छोटी बहन साहिना और 11 वर्षीय चचेरे भाई अतीक के साथ एक ही बाइक पर अपने पति के साथ रविवार की रात ससुराल लौट रही थी, तभी ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी बाइक सवारों को कुचलते हुए सड़क पर पलट गई।

अस्पताल में डॉक्टर ने 25 वर्षीय नाजिम, 22 वर्षीय पत्नी साहाना और 11 वर्षीय चचेरा साला अतीक को मृत घोषित कर दिया, जबकि 8 साल की मासूम को गंभीर हालत में कानपुर हैलेट अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए बोलेरो चालक की तलाश में जुट गई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com