'टॉफी पर मंडरा रहीं मक्खियां भी मरी', 4 बच्चों की मौत में खोजी कुत्तों की मदद से पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में
By: Priyanka Maheshwari Thu, 24 Mar 2022 4:14:47
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में टॉफी खाने के बाद चार मासूमों की मौत के मामले में खोजी कुत्तों के निशानदेही पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस तहकीकात में जुटी है तो वहीं फूड सेफ्टी टीम व फोरेंसिक टीम ने मौके का जायजा लिया। इस दौरान कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है।
मौके पर तहकीकात के लिए पहुंचे जांच टीम को लोगों ने बताया कि टॉफी के रैपर पर बैठने वाली कई मक्खियां भी मर चुकी है, सभी पहलुओं पर गहन जांच कर जांच टीमों ने कई महत्वपूर्ण सबूत मौके से इकट्ठा किए गए हैं। हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन जहर से मासूमों की मौत से इनकार नहीं किया जा सकता।
मौके पर फ़ूड सेफ्टी व फोरेंसिक टीम के अलावा खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया गया, जिसके फलस्वरूप खोजी कुत्तों ने जिन तीन लोगों के घर में गए उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। परिजनों के मुताबिक, दो साल पहले भी इस तरह की घटना कारित करने का प्रयास किया गया था।
मृतक तीन मासूमों के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपित तीन लोगों द्वारा शराब के नशे में मेरे परिवार को खत्म करने की बात कही जा रही थी। ADG ने परिजन द्वारा बताए गए सभी बिंदु को जांच में शामिल करने का निर्देश दिया है। एसपी कुशीनगर सचिन्द्र पटेल ने मामले की निष्पक्षता के जांच करने के साथ दोषियों पर सख्त कार्यवाई करने की बात भी कही है।