उग्रवादी समूह के दो सदस्य मणिपुर में गिरफ्तार, नकदी के साथ मिला गोला बारूद व मादक पदार्थ

By: Rajesh Bhagtani Tue, 24 Oct 2023 2:57:16

उग्रवादी समूह के दो सदस्य मणिपुर में गिरफ्तार, नकदी के साथ मिला गोला बारूद व मादक पदार्थ

नई दिल्ली। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में, पड़ोसी देश म्यांमार स्थित उग्रवादी समूह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि चिन कुकी लिबरेशन आर्मी के सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी ने एक बार फिर मणिपुर और हमारे देश दोनों को अस्थिर करने के उद्देश्य से सीमा पार रची गई एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा किया है।

गोला-बारूद और मादक पदार्थ बरामद

पुलिस ने एक बयान में कहा कि सीकेएलए के दो उग्रवादियों को सोमवार को भारत-म्यांमार सीमा पर चाईजांग इलाके से पकड़ा गया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर कहा, 'मणिपुर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों को एक बड़ी सफलता..., म्यांमार स्थित उग्रवादी समूह सीकेएलए से कई हथियार, गोला-बारूद, मादक पदार्थ और नकदी पकड़ी गई है।'

4.86 लाख रुपये की नकदी भी मिली

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों में एके-47, इंसास, स्नाइपर और एम-16 राइफलों के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि करीब 2.5 किलोग्राम अफीम, 4.86 लाख रुपये से अधिक नकद और कई अन्य सामान भी बरामद किए गए। मुख्यमंत्री ने लिखा, 'आज सीकेएलए सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी ने एक बार फिर मणिपुर और हमारे देश दोनों को अस्थिर करने के उद्देश्य से सीमा पार रची गई एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा किया है।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com