पंजाब : चलती गाड़ी में ड्राईवर को आया हार्ट अटैक, एक्टिवा सवार महिला को कुचला, दोनों की हुई मौत

By: Ankur Sat, 21 Aug 2021 7:11:02

पंजाब : चलती गाड़ी में ड्राईवर को आया हार्ट अटैक, एक्टिवा सवार महिला को कुचला, दोनों की हुई मौत

पंजाब के लुधियाना के हंबड़ा रोड पर शनिवार दोपहर बाद एक भीषण हादसा देखने को मिला जहां चलती गाड़ी में ड्राईवर को हार्ट अटैक आ गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर एक्टिवा सवार महिला को कुचलते हुए खंबे से जा टकराई जिसमें कार ड्राईवर सहित महिला की भी मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली के पोल के दो टुकड़े हो गए। आसपास के लोग एक्टिवा सवार महिला और इनोवा चालक को निजी अस्पताल में ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। इनोवा के पीछे बैठी महिला को भी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना पीएयू प्रभारी जसकंवर सेखों ने बताया कि इनोवा चालक को कुछ दिक्कत होने के कारण यह हादसा हुआ है। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि उसे गाड़ी चलाते समय हार्ट अटैक आया है या फिर हादसा होने के बाद, क्योंकि उसकी भी मौत हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शनिवार बाद दोपहर एक इनोवा गाड़ी हंबड़ा रोड से हैबोवाल चौक की तरफ जा रही थी। इसे सुंदर नगर निवासी अरुण जैन (49) चला रहे थे। गाड़ी में पीछे एक महिला भी बैठी थी। इनोवा गाड़ी जैसे ही राम शरणम के पास पहुंची, तो चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। वह इनोवा से नियंत्रण खो बैठे और गाड़ी की रफ्तार बढ़ गई। इनोवा ने पहले ज्योति केंद्र से बाहर खड़ी एक कार को टक्कर मारी, इसके बाद गाड़ी एक्टिवा पर जा रही महिला से जा टकराई। टक्कर से एक्टिवा सवार महिला नीचे गिर गई। इनोवा उसे कुचलते हुए सामने लगे बिजली के खंभे से जा टकराई और खंभे को तोड़ते हुए सड़क के किनारे बने पक्के नाले में फंस गई। आसपास के लोगों ने तुरंत एक्टिवा सवार किचलु नगर निवासी रीमा (34) और इनोवा चालक को अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़े :

# अफगानिस्तान में देखने को मिली अमेरिकी सैनिकों की इंसानियत, दुधमुंहे बच्चे को बचा पेश की मिसाल

# रिक्शे में महिला के साथ हुई छेड़खानी में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर फूटा आवाम का गुस्सा

# बिहार : पकड़ा गया ससुराल जाकर तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी

# हरियाणा : घर से भागकर प्रेम विवाह करने वाली युवती की संदिग्ध हालत में मौत, दहेज़ के लिए हत्या की आशंका

# राखी की जगह हाथों में बांधे ये स्मार्ट फिटनेस बैंड, भाई के स्वास्थ्य का रखेंगे ख्याल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com