सीकर के रामगढ़ में अब सिर्फ खुलेगी मेडिकल की दुकानें, व्यापारियों ने किया 5 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन

By: Ankur Wed, 12 May 2021 6:17:29

सीकर के रामगढ़ में अब सिर्फ खुलेगी मेडिकल की दुकानें, व्यापारियों ने किया 5 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन

कोरोना का कहर लगातार जारी हैं जिसकी वजह से लॉकडाउन किया गया हैं। लेकिन सीकर के रामगढ़ में बढ़ते मामलों की वजह से व्यापारियों ने पहल करते हुए संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया हैं जिसके चलते अब केवल मेडिकल की दुकानें खुली रहेगी। रामगढ़ शेखावाटी में बीते दिनों तेजी से संक्रमण फैला है। सरकार के लॉकडाउन का असर भी कोई खास नजर नहीं आया। रोजाना किसी न किसी जानकार की अप्रिय सूचना आ रही है। इसको देखते हुए व्यापारियों और नागरिकों ने एक बैठक बुलाई। बैठक में सभी ने सहमति से मिलकर निर्णय किया है कि 14 मई से सुबह 5 बजे संपूर्ण लॉकडाउन रखा जाएगा तो 18 मई को रात 12 बजे तक चलेगा। ऐसे में प्रशासन को इस फैसले से अवगत कराते हुए लॉकडाउन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई है।

सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन में लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही। घर से निकलने वाला प्रत्येक व्यक्ति कोई न कोई कारण बताकर निकल ही रहा है। नतीजा रामगढ़ शेखावाटी के व्यापारियों और नागरिकों ने अब 5 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। वहीं धोद में पुलिस ने सख्ती बढ़ाते हुए इलाकों की ड्रोन से निगरानी करना शुरू कर दिया है। इस फैसले में केवल मेडिकल की दुकानों को छूट होगी, इसके अलावा न तो कोई दुकान खोलेगा और न ही कोई घर से बाहर निकलेगा। उधर, धोद पुलिस ने भी इलाके में सख्ती बरतते हुए गाइडलाइन तोड़ने वालों की ड्रोन से निगरानी करना शुरू कर दिया है।

थानाधिकारी अमित नागौरा ने बताया कि गाइडलाइन में निर्धारित समय के बाद गलियों में भी कोई सड़क पर घूमता नजर आया, या ​एक जगह एकत्र होने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अंदर गलियों में पुलिस को देखकर लोग छिप जाते है। ऐेसे में ड्रोन से ऐसे लोगों को निगरानी की जा रही है। अब ड्रोन में नजर आने वाले लोगों पर कार्रवाई कर उनके चालान काटे जाएंगे और उनको क्वारेंटीन सेंटर पर भी भेजा जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# लेकसिटी उदयपुर में घातक रूप ले चुका कोरोना संक्रमण, मई बना मौत का महीना

# बाड़मेर : बेकाबू कोरोना ने परिवार पर बरपाया कहर, पहले पिता और फिर 2 भाइयों की ले ली जान

# जयपुर : नर्स पूनम ने मरीजों की सेवा को बताया अपना धर्म, 3 माह से गर्भवती होने के बावजूद 16 घंटे कर रही काम

# कोटा : पुलिसकर्मियों के लिए सुरक्षा कवच बनी वैक्सीन, कोरोना हुआ लेकिन अस्पताल नहीं जाना पड़ा

# राजस्थान : 27 लाख बुजुर्ग दूसरी डोज लेने के लिए तैयार, सरकार के पास सिर्फ 2 लाख टीके

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com