हिमाचल : तीन ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ मिले 2919 नए कोरोना संक्रमित, पांच लोगों की हुई मौत

By: Ankur Tue, 18 Jan 2022 10:39:11

हिमाचल : तीन ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ मिले 2919 नए कोरोना संक्रमित, पांच लोगों की हुई मौत

कोरोना का दौर जारी हैं जहां डेल्टा के बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बना हुआ हैं। आज मंगलवार के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में तीन ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ 2919 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि बीते 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हुई हैं। मृतकों में जिला शिमला की दो महिलाएं, जिला ऊना, सोलन की एक-एक और जिला मंडी के एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक छह लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इनमें जिला मंडी के कनाडा से लौटे दो और जिला कुल्लू में भी कनाडा से आया का एक व्यक्ति शामिल है। इससे पहले जिला मंडी में एक और ऊना में दो लोगों संक्रमित पाए गए हैं। आज के मामलों की बता करें तो कांगड़ा 594, शिमला 507, सोलन 455, मंडी 437, हमीरपुर 264, ऊना 163, सिरमौर 137, बिलासपुर 129, कुल्लू 126, चंबा 64, किन्नौर 34, लाहौल-स्पीति से 9 मामले सामने आए हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ने की यही रफ्तार रही तो दो-चार दिन में बंदिशें बढ़ाने पर विचार करेंगे। हालांकि, सीएम ने प्रदेश की सीमाओं पर सख्ती पर हामी नहीं भरी और कहा कि आज की परिस्थितियां ऐसी नहीं हैं कि सीमाओें पर बंदिशें बढ़ाएं। सीएम ने मंगलवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला के परिसर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा है कि प्रदेश में कोरोना से मौतें बढ़ी हैं। इस संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। राज्य में ओमिक्रॉन की टेस्टिंग लैब नहीं होने के सवाल पर मुख्यमंत्री बोले कि इस बारे में केंद्र के समक्ष अपना पक्ष रखा है। जो नमूने भेजे जा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट जल्दी आए, ऐसी व्यवस्था बनाने का आग्रह किया है।

राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से अब तक कुल 3884 मौतें दर्ज हुई हैं। इनमें से शिमला में कुल 666 जबकि कांगड़ा में 882, बिलासपुर 91, चंबा 162, हमीरपुर 338, किन्नौर 39, कुल्लू 160, लाहौल-स्पीति 23, मंडी 463, सिरमौर 211, सोलन 318 और ऊना में 387 मामले शामिल हैं। वहीं विभाग को अब तक मुआवजा जारी करने के लिए 1470 क्लेम मिले हैं जिनमें से 797 को राशि जारी कर दी गई है जबकि बाकी आवेदनों की छंटनी की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# बिहार में 33 हजार के करीब पहुंची कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या, मिले 4551 नए संक्रमित, CM नीतीश हुए निगेटिव

# इंडियन नेवी के युद्धपोत INS रणवीर में धमाका, 3 जवान शहीद, जांच के दिए गए आदेश

# मध्यप्रदेश में 10 फीसदी के करीब पहुंची कोरोना पॉजिटिविटी रेट, उज्जैन सांसद सहित 7154 नए संक्रमित

# उदयपुर : दिनदहाड़े युवक ने तलवार से काटा पत्नी के प्रेमी के पिता का हाथ, पुलिस हिरासत में आरोपी

# Google Meet पर शादी करेगा यह कपल, Zomato से मेहमानों को दी जाएगी दावत!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com