हरियाणा के पानीपत में एक घर में से 3 इंसानों का कंकाल मिले है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। पानीपत के बबैल रोड पर शिव नगर के एक घर में मंगलवार को तीन कंकाल मिले। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में एक जगह से लगातार कीड़े निकल रहे थे जिसके बाद फर्श की खुदाई की गई तो वहां, मौजूद लोगों के होश उड़ गए। करीब तीन फीट पर ही एक कंकाल मिल गया। थोड़ी और खोदाई हुई तो वहां पर दो और कंकाल मिले। काम कर रहे मजदूरों ने पुलिस के कंट्रोल नंबर पर काल कर दी। पहले तो संबंधित चौकी से पुलिस पहुंची। मामला गंभीर देख पुलिस अधीक्षक शशांक सावन अपनी टीम के साथ पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक कंकाल महिला का और दो कंकाल बच्चों के है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Haryana: Three human skeletons were found in a house in Panipat's Shiv Nagar area, yesterday.
— ANI (@ANI) March 24, 2021
Satish Vats, DSP says, "Skeletons were found from the house during construction work. FIR registered; probe underway." pic.twitter.com/7093CDU4a9
पुलिस की जांच में पता चला कि पवन नाम के व्यक्ति ने 2018 को अहसान अली नामक व्यक्ति से मकान खरीदा था। जबकि अहसान अली, जगदीश नगर में रहता था। ऐसा शक है कि अहसान अली ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या कर शव को जमीन में दबा रखा था।
इधर, थाना किला के एसएचओ महिपाल ने बताया कि पवन के मकान से बरामद कंकाल के बाद जांच शुरू कर दी गई है। डीएनए टेस्ट के लिए बुधवार को कंकालों से सैंपल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कंकाल मिलने के मामले में पुलिस इस केस के हर पहलु पर अच्छी तरह से गौर करके जांच कर रही है।