रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में PM मोदी के साथ शामिल होंगे यह 4 लोग

By: Shilpa Thu, 28 Dec 2023 3:29:43

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में PM मोदी के साथ शामिल होंगे यह 4 लोग

नई दिल्ली। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पांच लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान गर्भ-गृह में पीएम मोदी के अलावा यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर के मुख्य आचार्य सत्येंद्र मौजूद रहेंगे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के वक्त रामलला की मूर्ति की आंखों से जिस वक्त पट्टी हटाई जाएगी, उस वक्त गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद होंगे।

पूजा कार्यक्रम के लिए आचार्यों की तीन टीमों का गठन किया गया है। पहली टीम की अगुवाई स्वामी गोविंद देव गिरी करेंगे। आचार्यों की दूसरी टीम का नेतृत्व कांची कामकोटि शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती करेंगे। इसके अलावा तीसरी टीम में काशी के 21 विद्वान रहेंगे।

प्राण-प्रतिष्ठा के वक्त गर्भगृह का परदा बन्द रहता है। पट्टी हटाने के बाद मूर्ति को आइना दिखाते हैं, जिससे कि सबसे पहले खुद भगवान अपना चेहरा देख सकें।

अयोध्या में अगले महीने होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर की एक प्रमुख सड़क को सूरज की थीम वाले ‘सूर्य स्तंभों’ से सजाया जा रहा है। तीस फुट ऊंचे प्रत्येक स्तंभ में एक सजावटी गोला है, जो रात में लाइट जलने पर सूर्य जैसा दिखता है। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अयोध्या संभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसे 40 स्तंभ ‘धर्म पथ’ मार्ग पर लगाए जाएंगे, जो नया घाट के पास लता मंगेशकर चौक को अयोध्या बाईपास से जोड़ता है।

जनवरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में राम पथ और अन्य प्रमुख सड़कों पर स्थित दुकानों के शटरों को हिंदू प्रतीकों की कलाकृतियों से सजाया गया है। इन कलाकृतियों में मंदिर की आकृति के साथ जय श्रीराम के नारे और स्वास्तिक चिन्ह शामिल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए शहर को सजाने के प्रयासों के तहत स्थानीय अधिकारियों ने इस कार्य को अंजाम दिया है।

देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां रहेंगी मौजूद

इस दौरान अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां अयोध्या में मौजूद रहेंगी इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से अधिकारियों को साफ निर्देश दिया गया है कि, अयोध्या में बिना निमंत्रण के जिन लोगों ने पहले से होटलों, गेस्ट हाउस आदि की बुकिंग करा रखी है उनको कैंसिल करा दिया जाए। साथ ही जिन लोगों को निमंत्रण नहीं भेजा गया है 22 जनवरी को वो लोग अयोध्या आने से बचें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com