मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 8 नवम्बर पुलिस हिरासत में

By: Shilpa Sat, 04 Nov 2023 4:44:56

मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 8 नवम्बर पुलिस हिरासत में

मुंबई। विश्व के सबसे अमीर आदमी और भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पिछले सप्ताह लगातार तीन ईमेल भेजकर जान से मारने की धमकी देने और 400 करोड़ की माँग करने के मामले में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार मुकेश अंबानी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी भेजने के आरोप में तेलंगाना के एक 19 वर्षीय युवा को गिरफ्तार किया गया है। गामदेवी पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

बीते शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पहला ईमेल भेजे जाने के बाद उद्योगपति के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर मुंबई के गामदेवी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, इस ईमेल में 20 करोड़ रुपये मांगे गए थे। शनिवार को कंपनी को 200 करोड़ रुपए मांगने वाला एक और ईमेल मिला। अधिकारी ने बताया कि कंपनी को सोमवार को तीसरा ईमेल भेजा गया, जिसमें ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने यह रकम दोगुनी कर दी।

तीसरी धमकी में कहा गया कि अगर मुकेश अंबानी ने 400 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया तो उन्हें मार दिया जाएगा। यह पहली बार नहीं था जब मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली हो। मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल करने के आरोप में पिछले साल बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई के ‘सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com