पुलिस की गिरफ्त में आया अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाला
By: Rajesh Bhagtani Tue, 16 July 2024 3:59:27
मुंबई। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गुजरात के एक 32 वर्षीय इंजीनियर को गिरफ्तार किया, जिसने पिछले सप्ताह उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने संबंधी सोशल मीडिया पोस्ट किया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान वडोदरा निवासी विरल शाह के रूप में हुई है। उसे आज सुबह मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गुजरात स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।
मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर थी, जब एक एक्स यूजर @ffsfir ने संभावित खतरे के बारे में एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें लिखा था, "मेरा दिमाग बेशर्मी से सोच रहा है कि अंबानी की शादी में बम फटने के बाद कल आधी दुनिया उलट जाएगी। एक पिन कोड में खरबों डॉलर।"
इस पोस्ट के बाद पुलिस ने शादी समारोह की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्होंने कहा, "पुलिस ने संभावित खतरे की जांच भी शुरू कर दी है।"
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान एक्स यूजर का पता वडोदरा में चला, जिसके बाद मुंबई अपराध शाखा की एक टीम को पड़ोसी राज्य के शहर में भेजा गया और आरोपी को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है।
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने फार्मा टाइकून वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक स्टार-स्टडेड समारोह में शादी की। इस मेगा इवेंट में दुनिया भर की मशहूर हस्तियां, राजनेता, हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत की हस्तियां और देश के लगभग सभी शीर्ष क्रिकेटर शामिल हुए।