उत्तरप्रदेश : जमीन विवाद में भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, गोलीबारी में गई एक की जान

By: Ankur Mon, 21 June 2021 6:45:08

उत्तरप्रदेश : जमीन विवाद में भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, गोलीबारी में गई एक की जान

रिश्तों में विवाद होना आम बात हैं लेकिनकई बार इसके वीभत्स रूप देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के पूठी गांव में जहां जमीन विवाद में चचेरे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हुआ और दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में एक युवक की जान चली गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लापरवाही मिलने पर हलका इंचार्ज और बीट सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। छह साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

गांव पूठी निवासी चचेरे भाई अनिल और अरविंद का अपने ताऊ धर्म सिंह की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार रात करीब बजे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और फायरिंग होने लगी। अनिल के पक्ष में उसके दोस्त दीपक उर्फ भोलू व अशोक उर्फ नीटू मौके पर पहुंच गए। फायरिंग के दौरान दीपक उर्फ भोलू के सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अशोक उर्फ नीटू की छाती में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई।

ये भी पढ़े :

# मेरठ : मंडप से गायब हो गया 20 लाख के जेवरात से भरा बैग, जैसे तैसे पूरी हुई शादी की रस्म

# PHOTOS: ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में मौनी रॉय ने बरपाया कहर, एक्ट्रेस का लुक देख फैंस को आया पसीना

# अमरनाथ यात्रा पर लगातार दूसरी साल कोरोना का ग्रहण! हुई रद्द, 28 से हो सकेंगे ऑनलाइन दर्शन

# कोरोना के खिलाफ जंग में रंग लाई सरकारी पहल! बना एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड

# कोरोना को लेकर बीकानेर से आई अच्छी खबर, सुबह की रिपोर्ट में नहीं मिला कोई संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com