सवाई माधोपुर : कैलादेवी से लौट रही पिकअप 25 फीट ऊंची पुलिया से गिरी, एक बच्ची की मौत, 12 घायल

By: Ankur Wed, 15 Sept 2021 1:25:00

सवाई माधोपुर : कैलादेवी से लौट रही पिकअप 25 फीट ऊंची पुलिया से गिरी, एक बच्ची की मौत, 12 घायल

सवाई माधोपुर के खंडार उपखंड के समीप बरनावदा गांव में कैलादेवी से लौट रही पिकअप के साथ भीषण हादसा देखने को मिला जहां कैलादेवी से लौट रही पिकअप 25 फीट ऊंची बनास नदी की पुलिया से गिर गई जिसमें एक ही परिवार के 12 लोग घायल हो गए, जबकि दो साल की बच्ची की मौत हो गई। फिलहाल घायलों का खंडार सीएचसी इलाज जारी है। नई पिकअप लेने व परिवार के तीन बच्चों का मुंडन कराने के सभी लोग सोमवार को रघुनाथपुर मध्यप्रदेश से इन्दरगढ़ पहुंचे थे। माता के दर्शन करने के बाद कैलादेवी के लिए रवाना हुए। कैलादेवी में तीन बच्चों का मुंडन कराने के बाद बुधवार को वापस रघुनाथपुर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।

रघुनाथपुर, जिला श्योपुर, मध्यप्रदेश का एक परिवार व उनके रिश्तेदार करौली कैला देवी माता मंदिर में बच्चों का मुंडन कराकर लौट रहे थे। पिकअप करणपुर-बालेर होते मध्यप्रदेश जा रही थी। रात करीब 10:30 बजे बरनावदा गांव के पास बनास नदी पर बने पुल पर पिकअप का संतुलन बिगड़ गया। पिकअप करीब 25 फीट की ऊंचाई से चार फिट गहरे पानी में गिर गई।

पिकअप गिरते हुए कुछ ग्रामीणों ने देख लिया था। इसकी सूचना उन्होंने फोन से तुरन्त पुल से 2 किमी दूर बरनावदा गांव में दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी। खंडार व बहरांवडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को खंडार सीएचसी लाया गया। देर रात सीएचसी प्रभारी डॉ। रामराज मीणा, डॉ. अरविंद मथुरिया और डॉ. अनिल जैन अस्पताल पहुंचे। सभी घायलों का उपचार जारी है। जबकि मीनाक्षी (2) पुत्री लालाराम महावर को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े :

# पेशे से ड्राइवर है मुंबई का आतंकी समीर, IED, हथियार और हथगोले जमा करने की दी गई थी जिम्मेदारी

# दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान श्रीलंका का टी20 सीरीज में किया 3-0 से सफाया, CPL के फाइनलिस्ट हुए तय

# मॉडल ने चौराहे पर किया डांस, देखकर हैरान रह गए लोग; वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल

# सूर्यकुमार को पत्नी, पृथ्वी और इरफान ने किया स्पेशल बर्थडे विश, उधर-कुंबले व जाफर ने गाया यह गाना

# MP News: बदला लेने की मंशा से शारीरिक शोषण की झूठी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तीन युवक, ऐसे आया मामला सामने

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com