मध्यप्रदेश : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सामने आई बड़ी लापरवाही, माता-पिता से कटवाया जा रहा बच्चों का प्लास्टर

By: Ankur Tue, 23 Nov 2021 11:19:56

मध्यप्रदेश : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सामने आई बड़ी लापरवाही, माता-पिता से कटवाया जा रहा बच्चों का प्लास्टर

मध्यप्रदेश के सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पोल खोलती हुई एक खबर सामने आई हैं जिसके अनुसार माता-पिता से ही बच्चों का प्लास्टर कटवाया जा रहा हैं जो कि घातक साबित हो सकता हैं। पैर में बंधा प्लास्टर प्रशिक्षित व्यक्ति ही काट सकता है। ऐसे में अप्रशिक्षित माता-पिता से प्लास्टर कटवाना गंभीर लापरवाही है। मामला सोमवार दोपहर का है जिसका वीडियो भी सामने आया हैं। अस्पताल में अपने बच्चे के पैर में बंधा प्लास्टर माता-पिता काट रहे थे। वे पानी की बोतल से प्लास्टर पर पानी डाल रहे थे और आरी से काट रहे थे। ऐसे में यदि बच्चे के पैर में आरी लग जाती तो खतरा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार BMC में प्लास्टर रूम के बाहर गैलरी में कुछ लोग बैठे थे। यहां खुरई से एक परिवार अपने 2 साल के बच्चे के पैर में बंधा प्लास्टर कटवाने के लिए आया था। प्लास्टर रूम में पहुंचे तो उन्हें आरी दे दी गई। कहा गया कि प्लास्टर खुद काटकर लाओ। इसी तरह अन्य लोग भी बच्चों के प्लास्टर काटते हुए नजर आए। लोगों से जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अंदर मौजूद स्टाफ ने प्लास्टर काटकर बच्चे को लाने का बोला है। उन्हें और कुछ नहीं कहना है।

BMC के अधीक्षक डॉ. एसके पिप्पल ने कहा कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है। यदि ऐसा हो रहा है तो यह गलत है। माता-पिता से प्लास्टर नहीं कटवाया जाना चाहिए। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# सिरोही : हेल्थ विभाग की टीम ने की कारवाई, भ्रूण जांच करते डॉक्टर को पकड़ा, महिला दलाल भी गिरफ्तार

# राजस्थान : पुनर्गठन के बाद हो गया पड़ोसी राज्यों में सबसे बुजुर्ग मंत्रिमंडल, औसत आयु में हुआ 3.8 साल का इजाफा

# RAS 2021 : आपत्तियों के बाद हटाए गए 6 प्रश्न, जारी की गई फाइनल आंसर-की

# मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार रामकेश ने सचिन पायलट पर बोला जमकर जुबानी हमला, लगाए हाईकमान को गुमराह करने के आरोप!

# राजस्थान : जारी हुई पटवारी परीक्षा 2021 की आंसर-की, 26 नवंबर तक ऑनलाइन दर्ज होगी आपत्ति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com