कुशीनगर : धर्मस्थल पर मांस फेंकने से पैदा हुआ तनाव, छावनी बना गांव, तैनात हुई पुलिस

By: Ankur Fri, 27 Aug 2021 10:48:49

कुशीनगर : धर्मस्थल पर मांस फेंकने से पैदा हुआ तनाव, छावनी बना गांव, तैनात हुई पुलिस

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा थानाक्षेत्र के कोहरगड्डी गांव में एक संवेदनशील मामला सामने आया हैं जहां धर्मस्थल पर मांस फेंकने से गांव में तनाव पैदा हो गया। नाराज ग्रामीण अवैध रूप से बूचड़खाना संचालित किए जाने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को शांत कराया। गांव के एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। इस बाबत एसओ रामकृष्ण यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। गांव में शांति बनी हुई है, पुलिस फोर्स तैनात है।

थानाक्षेत्र के कोहरगड्डी गांव के एक धर्मस्थल परिसर में शुक्रवार की सुबह मांस पड़ा मिला। इसकी जानकारी होते ही गांव के लोग भड़क गए और धर्मस्थल परिसर में एकत्र हो गए। गांव की मिश्रित आबादी होने के कारण अक्सर तनाव होता रहता है। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में दूसरे समुदाय के लोग अवैध रूप से बूचड़खाना (स्लाटर हाउस) चलाते हैं। किसी अराजकतत्व ने मांस को धर्मस्थल परिसर में फेंककर माहौल खराब करने कोशिश की है। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसओ आरके यादव लोगों को समझा बुझाकर शांत कराए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में पुलिस तैनात है।

ये भी पढ़े :

# केरल में कहर बरपा रहा कोरोना, लगातार तीसरे दिन आए 30 हजार से ज्यादा नए मामले, 179 मौत

# कोरोना टीकाकरण अभियान पकड़ रहा रफ्तार, आज लगी रिकॉर्ड 93 लाख से ज्यादा वैक्सीन

# एयर होस्टेस की नौकरी का झांसा देकर युवती से मांगा फोटो, एडिट कर किया ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

# उत्तरप्रदेश : झाड़ियों में मिला पांच दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव, मिट्टी खोदने पर हुआ बरामद

# छत्तीसगढ़ : 4 माह की गर्भवती होने पर हुआ महिला के साथ दुष्कर्म का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com