Apple ने सभी iPhone यूजर्स के लिए पेश किया iOS 17.1.2, टलेगा सेन्सिटिव इन्फॉर्मेशन चोरी होने का खतरा; ऐसे करें अपडेट

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Dec 2023 6:49:47

Apple ने सभी iPhone यूजर्स के लिए पेश किया iOS 17.1.2, टलेगा सेन्सिटिव इन्फॉर्मेशन चोरी होने का खतरा; ऐसे करें अपडेट

Apple ने अपने सभी iPhone यूजर्स के लिए iOS 17.1.2 अपडेट जारी कर दिया है। यह अपडेट iPhone की उन खामियों को टार्गेट करता है, जिससे यूजर्स की पर्सनल इंफॉर्मेंस चोरी होने का खतरा बना रहता है। एपल ने अपने सिक्योरिटी नोट में लिखा है कि वेब कंटेट प्रोसेसिंग के दौरान सेन्सिटिव इन्फॉर्मेशन डिस्क्लोज हो सकती है। यह खामी iOS 16.7.1 और इससे पहले के वर्जन पर देखने को मिली है। ऐसे में सभी iPhone यूजर्स को जल्द से जल्द iOS 17.1.2 अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है।

Latest iOS को कैसे अपडेट करें?

अपने iPhone में iOS 17.1.2 अपडेट करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करने होंगे-

Step 1 - सबसे पहले iPhone को Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करें।

Step 2 - अब सेटिंग मैन्यू में जाए। इसके बाद आपको जनरल ऑप्शन में जाते हुए सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना है।

Step 3 - यहां आपको 'Download and Install' पर टैप करना है।

Step 4 - अब पासकोड डालते ही आईफोन में अपडेट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

जैसे ही अपडेट प्रोसेस पूरा हो जाए तो अपने iPhone को रिस्टार्ट कर लें।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com