कोरोना मृत्यु के प्रमाणपत्र से जुड़े दिशानिर्देशों को तैयार करने में केंद्र सरकार ने की देरी, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

By: Ankur Fri, 03 Sept 2021 6:48:01

कोरोना मृत्यु के प्रमाणपत्र से जुड़े दिशानिर्देशों को तैयार करने में केंद्र सरकार ने की देरी, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने 30 जून के फैसले में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को निर्देश दिया था कि कोविड के कारण जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार को मुआवजा देने के लिए छह सप्ताह के अंदर दिशानिर्देश तय करें। लेकिन अभी तक इसकी अनुपालना नहीं की गई जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नाराजगी जताई और केंद्र सरकार को निर्देश दी कि 11 सितंबर तक कोरोना वायरस महामारी के चलते जान गंवाने लोगों के परिवारों को मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए दिशानिर्देशों को तैयार करने में अनुपालन रिपोर्ट पेश करे।

न्यायाधीश एमआर शाह और अनिरुद्ध बोस की पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा, 'हमने इस संबंध में काफी पहले आदेश जारी किया था। हम पहले ही एक बार अवधि बढ़ा चुके हैं। इस हिसाब से तो जब तक आप दिशानिर्देश तैयार कर पाएंगे तब तक कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर भी आकर जा चुकी होगी।' वहीं, केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को आश्वासन दिया कि सब कुछ विचाराधीन है।

इस संबंध में याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता गौरव बंसल ने अदालत से कहा कि विचाराधीन होने का बहाना करके इसमें देरी नहीं की जानी चाहिए। अदालत 16 अगस्त को केंद्र को चार सप्ताह का अतिरिक्त समय दे चुकी है ताकि मुआवजे के भुगतान के लिए दिशानिर्देश बनाए जा सकें लेकिन केंद्र और वक्त मांग रहा है। पीठ ने कहा कि यह केंद्र सरकार पर निर्भर करता है कि वह उस समय अवधि के अंदर मुआवजे पर निर्णय करे।

ये भी पढ़े :

# देशभर के 85 प्रतिशत शिक्षक ले चुके कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, अक्टूबर तक सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य

# 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई कोरोना के कारण देश में फंसे विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि

# उत्तरप्रदेश : बच्ची को सहेली के घर छोड़ बनाई अपहरण की फर्जी कहानी, थी प्रेमी को फंसाने की साजिश

# Black Outfit में श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर, तस्वीरें देख बेटी पलक ने कहा - सबसे हॉट लीजेंड

# कंगना रनौत ने इस कारण निकाली इंस्टाग्राम पर भड़ास, ‘थलाइवी’ फिल्म के दूसरे गाने का Teaser रिलीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com