Silver Price Today 28 November: चांदी में आज दिख रही भारी गिरावट, जानें लेटेस्ट रेट
By: Sandeep Gupta Thu, 28 Nov 2024 10:27:12
गुरुवार सुबह चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। घरेलू वायदा बाजार में भी चांदी लाल निशान पर कारोबार करती दिखी। एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.73% यानी 654 रुपये की गिरावट के साथ 89,107 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड हो रही है। वहीं, 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.71% यानी 620 रुपये की गिरावट के साथ 87,060 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
वैश्विक बाजार में चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। कॉमेक्स पर चांदी गुरुवार सुबह 1.03% यानी 0.30 डॉलर की गिरावट के साथ 30.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है। सिल्वर स्पॉट भी 0.68% यानी 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 29.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
हाजिर बाजार में चांदी का रुख
बुधवार को मजबूत वैश्विक ट्रेंड और स्थानीय ज्वैलरी विक्रेताओं की खरीदारी के कारण चांदी के हाजिर भाव में जबरदस्त उछाल देखा गया। दिल्ली में चांदी का हाजिर भाव 5200 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। यह बढ़ोतरी पिछले दो दिनों की भारी गिरावट के बाद आई।
मंगलवार: चांदी के भाव में 1100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद कीमत 90,600 रुपये प्रति किलो हो गई।
सोमवार: चांदी की कीमत में 1600 रुपये की गिरावट हुई थी।
विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी की कीमत में यह उतार-चढ़ाव ग्लोबल मार्केट की स्थिति और लोकल डिमांड पर निर्भर करता है।