SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 30 सितंबर तक अगर नहीं किया ऐसा तो अटक जाएंगे आपके पैसे

By: Pinki Fri, 20 Aug 2021 12:30:57

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 30 सितंबर तक अगर नहीं किया ऐसा तो अटक जाएंगे आपके पैसे

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। State Bank Of India (SBI) ने अपने ग्राहकों से जल्द से जल्द पैन को आधार से लिंक कराने की अपील की है। बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अलर्ट जारी किया है। SBI के मुताबिक अगर कोई ग्राहक ऐसा नहीं करता है तो उसे बैंकिंग सर्विस में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। SBI ने अपने ग्राहकों को कहा है कि 30 सितंबर तक अपने पैन को आधार से लिंक कर लें।

बैंक ने ट्वीट किया, 'पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है। हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और एक निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें।'

पैन और आधार को लिंक करने की प्रक्रिया

- आपके पास पैन और आधार कार्ड को लिंक करने के दो तरीके हैं। पहला SMS और दूसरा इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
- अगर आप SMS के जरिए पैन और आधार लिंक करना चाहते हैं, तो आपको UIDPAN<स्पेस>12 अंकों का आधार नंबर <स्पेस>10 अंकों का पैन नंबर को 567678 या 56161 पर SMS करना होगा।

बता दें कि वर्तमान में आधार कार्ड बेहद जरूरी डाॅक्युमेंट बन गया है। इसके बिना कोई भी बड़ा वित्तीय लेन-देन करना संभव नहीं है। बैंक से लेकर सरकारी योजनाओं तक हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com