RBI ने निर्देशों की पालन नहीं करने पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, RBL और बजाज फाइनेंस पर लगाया जुर्माना
By: Rajesh Bhagtani Sat, 14 Oct 2023 10:11:30
मुम्बई। भारतीय रिजर्व बैंक ने दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण बजाज फाइनेंस, आरबीएल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को बड़ा करारा झटका दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इन तीनों के ऊपर निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक के अनुसार आरबीआई ने बजाज फाइनेंस पर 8.50 लाख रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 1 करोड़ रुपये और आरबीएल बैंक पर 64 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ निर्देशों का पालन नहीं किया। कुछ परियोजनाओं के लिए बैंक ने कॉरपोरेशन को टर्म लोन पास किया और इस मामले में बैंक ने प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जांच पड़ताल नहीं की। इस बात की जाँच नहीं की गई कि जिस प्रोजेक्ट के लिए फंड्स पास किये गए हैं, उस प्रोजेक्ट में रेवेन्यू का कोई खास जरिया है या नहीं। इसमें आरबीआई की बनाई गई गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया।
RBL बैंक पर इस वजह से लगा जुर्माना
आरबीएल बैंक मार्च को समाप्त होने वाले तीन फाइनेंशियल ईयर 31 मार्च 2018, 31 मार्च 2019 और 31 मार्च 2020 के लिए अपने शेयर होल्डर्स से फॉर्म B से डिक्लेरेशन नहीं ले पाया। इन 3 वित्तीय वर्ष के सितंबर के अंत तक अपने प्रमुख शेयरधारकों में से एक की ‘फिट और प्रॉपर’ स्टेटस को जारी रखने के संबंध में आरबीआई को सर्टिफिकेट नहीं दे पाया। आरबीआई ने कहा कि आरबीएल पर आरबीआई के निर्देशों का पालन न करने और आरबीआई को कुछ धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने में देरी करने के कारण जुर्माना लगाया गया है।
बजाज फाइनेंस पर इस वजह से लगा जुर्माना
केंद्रीय बैंक ने एक अन्य विज्ञप्ति में कहा कि ‘एनबीएफसी में धोखाधड़ी की निगरानी से जुड़े निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए बजाज फाइनेंस लिमिटेड पर 8.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।