राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने आक्रामक और बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। युवा वर्ग में उनकी छवि एक प्रभावशाली नेता के रूप में बनी हुई है, जो अक्सर जनहित के मुद्दों को उठाते हुए अपनी ही सरकार से टकराते नजर आते हैं। लेकिन इसके अलावा, उनका एक मस्तमौला और अनोखा अंदाज भी है, जो अक्सर वायरल होकर लोगों तक पहुंचता है।
लोकगीतों की धुन पर झूमे किरोड़ी लाल मीणा
रविवार को जालोर जिले में 'मीणा स्नेह मिलन समारोह' के दौरान उनका यही अनोखा रूप देखने को मिला। रानीवाड़ा में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। जैसे ही समारोह में लोकगीत गूंजे, किरोड़ी लाल मीणा खुद को रोक नहीं पाए और पारंपरिक अंदाज में नृत्य करने लगे। उन्होंने अपने गले में पड़ा गमछा उठाकर लहराया और पीली लुगड़ी पहने महिलाओं के साथ ताल मिलाकर झूम उठे।
लोगों ने सराहा किरोड़ी बाबा का अंदाज
मंत्री का यह उत्साही अंदाज देखकर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए और उनके साथ नाचने लगे। लोगों ने कहा कि उनके व्यक्तित्व में संस्कृति, एकता और ऊर्जा का अनूठा मेल है, जिससे वे हर किसी को आकर्षित कर लेते हैं।
आज जालौर, रानीवाड़ा की पावन धरा पर आयोजित "मीना स्नेह मिलन समारोह" के दौरान... pic.twitter.com/i40RCdRBc8
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) February 23, 2025
फोन टैपिंग का लगाया आरोप
इस समारोह के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर अपने फोन टैप होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और सीआईडी उनके पीछे लगी हुई है। उन्होंने दावा किया कि उनकी जासूसी की जा रही है, जिससे एक बार फिर यह मामला चर्चा में आ गया है।