वंदे भारत ट्रेन से टकराने वाली भैंसों के मालिकों पर FIR दर्ज, टक्कर से टूट गया था आगे का हिस्सा
By: Priyanka Maheshwari Fri, 07 Oct 2022 2:05:11
भारत की सबसे आधुनिक और नई खूबियों से लैस नई पीढ़ी की हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन गुरुवार सुबह 11:18 मिनट पर एक हादसे का शिकार हो गई। यह ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास भैंसों के झुंड से टकरा गई। इस हादसे में ट्रेन के फ्रंट का हिस्सा टूट गया और 4 भैंसों की मौत हो गई। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने भैंसों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वटवा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने कहा कि रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 147 के तहत भैंसों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जो रेलवे के किसी भी हिस्से में अनधिकृत प्रवेश और उसकी संपत्ति के दुरुपयोग से संबंधित है। उन्होंने बताया कि चार भैंसों के मारे जाने की घटना के मामले में गुरुवार शाम को एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि अबतक रेलवे पुलिस भैंसों के मालिकों की पहचान नहीं कर पाई है।
ये भी पढ़े :