आगरा : मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में S-8 कोच लगाना भूल गया रेलवे, आगरा कैंट स्टेशन पर हंगामा

By: Pinki Thu, 24 Nov 2022 1:22:53

आगरा : मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में S-8 कोच लगाना भूल गया रेलवे, आगरा कैंट स्टेशन पर हंगामा

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह बड़ा चौकाने वाला मामला देखने को मिला। यहां, दिल्ली से चलने वाली मंगला एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची तो उसमें कोच नंबर S-8 नहीं था। दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से एर्नाकुलम को जाने वाली मंगला एक्सप्रेस सुबह 8:30 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचीं। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रुकने के बाद कई यात्री S-8 कोच देखने लगे, लेकिन उन्हें कोच नहीं मिला। इससे यात्री परेशान हो गए। तभी ट्रेन चलने लगी। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया और हंगामा करने लगे।इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।

यात्रियों का आरोप था कि उनका रिजर्वेशन S-8 कोच का है, लेकिन ट्रेन में यह कोच नहीं है। इसकी जानकारी होने पर ट्रेन के दूसरे कोचों में बैठे S-8 के यात्री भी नीते उतर आए। हंगामा होने पर स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया। जैसे ही ट्रेन चलती, यात्री चेन खींचकर रोक देते। सूचना पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए। काफी देर तक हंगामा हुआ।

अमर उजाला की खबर के अनुसार हंगामे के कारण करीब 30 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को समझा बुझाकर शांत किया। उनके ट्रेन में बैठने की व्यवस्था की गई। इसके बाद काफी हंगामे के बाद करीब 9 बजे ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com