हीरा बा की तबीयत पर राहुल गांधी ने कहा - मां और बेटे का प्यार अनमोल, कठिन समय में मोदी जी आपके साथ हूं

By: Pinki Wed, 28 Dec 2022 4:18:12

हीरा बा की तबीयत पर राहुल गांधी ने कहा - मां और बेटे का प्यार अनमोल, कठिन समय में मोदी जी आपके साथ हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बाकी तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बयान जारी कर बताया है कि उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि हाल ही में हीराबेन ने 100वां जन्मदिन मनाया था। पीएम मोदी की मां हीरा बा की तबीयत को लेकर राहुल गांधी ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया- एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।'

rahul gandhi,heeraben,pm modi,pm modi mother hospitalised

एक दिन पहले पीएम के भाई काहुआ था एक्सीडेंट

पीएम नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की कार का एक दिन पहले 27 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था। प्रह्लाद जब परिवार के साथ मैसूर से बांदीपुराकी तरफ जा रहे थे, तक उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में उन्हें मामूली चोटें आईं। एक्सीडेंट के बाद परिवार को मैसूर केJSS अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। बताया जा रहा है कि गाड़ी मेंप्रह्लाद के साथ उनके बेटे मेहुल मौजूद थे। मेहुल के बच्चे भी उस समय गाड़ी में ही थे। लेकिन मैसूर के करीब बांदीपुरा में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। असल में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी और उसी वजह से ये एक्सीडेंट हुआ।

ये भी पढ़े :

# रोजाना करें ये 3 योग आसन, राहुल गांधी की तरह आपको भी नहीं होगा सर्दी में ठंड का अहसास

# क्या आपको सर्दी नहीं लगती? जवाब में राहुल गांधी बोले- T Shirt ही चल रही है, जब काम नहीं चलेगा, तब देखेंगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com