पंजाब के इस शहर में बद से बदतर हुए हालात, कोरोना मृत्यु दर देश में सबसे ज्यादा

By: Pinki Thu, 29 Apr 2021 2:18:03

पंजाब के इस शहर में बद से बदतर हुए हालात, कोरोना मृत्यु दर देश में सबसे ज्यादा

देश में कोरोना ने अब घातक रूप ले लिया है। भारत में मौत का आंकड़ा 1.3% तक पहुंच गया है। यानी 100 कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक से ज्यादा व्‍यक्ति की मौत हो रही है। देश के कुछ शहरों में हालात बेहद ख़राब है। यहां, कोरोना से होने वाली मृत्‍युदर 2.5% तक पहुंच गई है। पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल के कई प्रमुख शहरों में हर 100 कोरोना संक्र‌मितों में से दो की मौत हो रही है। जबकि दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्‍थान और उत्तर प्रदेश प्रदेश जैसे बड़ी आबादी प्रदेशों में CFR 1% या इससे ज्यादा है।

पंजाब के लुधियाना में हालात सबसे ज्‍यादा खराब दिखाई दे रहे हैं। लुधियाना में अब तक कुल 51 हजार 492 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 1,322 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात ये हैं कि लुधियाना में कोरोना से होने वाली मौत का अनुपाल 2.5% तक पहुंच गया है।

बता दें कि लुधियाना के हालात हर दिन बिगड़ रहे हैं। 20 से 27 अप्रैल के बीच इस शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1.8% थी।लुधियाना की तरह ही पंजाब के ज्‍यादातर शहरों का यही हाल है। जालंधर में 1 हजार 60, अमृतसर में 913, होशियारपुर में 711, पटियाला में 744 और भटिंडा 325 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों ने अब डराना शुरू कर दिया है। अहमदाबाद में कोरोना से 2500 से अधिक मौतें हो चुकी है। यहां संक्रमण से होने वाली मौतों का दर 2.4% तक पहुंच गया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में अब तक हुई 6 हजार 656 मौतों में से 40% से ज्यादा 2,844 मौतें अकेले अहमदाबाद में हुई हैं। गुजरात में बुधवार को 14 हजार 120 लोग संक्रमित मिले। 8 हजार 595 लोग रिकवर हुए और 174 की मौत हो गई। अब तक 5 लाख 38 हजार 845 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 98 हजार 824 ठीक हो चुके हैं, जबकि 6,830 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1,33,191 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

महाराष्‍ट्र देश का ऐसा राज्य है जहां कोरोना की मार सबसे ज्यादा है। यहां के आंकड़ों ने अब डराना शुरू कर दिया है। मुंबई में कोरोना पॉजिटिव होने वाले हर 100 में से दो से ज्‍यादा की मौत हो रही है। मुंबई में अब तक 6 लाख 35 हजार 483 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 12,920 की मौत हो गई है। जिन शहरों में सबसे ज्‍यादा मौतें कोरोना से हो रही हैं उनमें दिल्‍ली के बाद मुंबई का नंबर आता है। मुंबई की कोरोना मृत्यु दर 1.5% है। मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के दूसरे शहरों की हालत भी खराब है। अधिकांश प्रमुख शहर के CFR 1% से ज्यादा हैं। अब तक ठाणे में 6 हजार 692, नागपुर में 4 हजार 932, नासिक में 2 हजार 951 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। आपको बता दे, महाराष्ट्र में बुधवार को 63 हजार 309 लोग संक्रमित पाए गए। 61 हजार 181 लोग रिकवर हुए और 1 हजार 35 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 44 लाख 73 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 37.30 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 67 हजार 214 लोगों की मौत हो गई है। 6 लाख 73 हजार 481 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

मध्‍यप्रदेश के प्रमुख शहरों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर और बुरहानपुर में कोरोना से होने वाली मृत्‍युदर 1% तक पहुंच गई है। मध्‍य प्रदेश में सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित इंदौर दिख रहा है। यहां अब तक कुल 1 लाख 5 हजार 429 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 1 हजार 113 की मौत हो गई है। भोपाल में 84 हजार 396 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 724 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में बुधवार को 12 हजार 758 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 14 हजार 156 लोग ठीक हुए और 105 की मौत हो गई। अब तक 5 लाख 38 हजार 165 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4 लाख 39 हजार 968 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,424 लोगों की मौत हो चुकी है। 92 हजार 773 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

आपको बता दे, देश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज मिले, जबकि 3,646 लोगों की मौत हो गई। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना केस (Corona Case) के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 2.70 लाख मरीज रिकवर हुए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com