पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर 26 वर्षीय महिला से बस के अंदर दुष्कर्म करने के आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने शिरूर तहसील से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे (37) के रूप में हुई है, जो कि एक कुख्यात अपराधी है। दत्तात्रेय रामदास गाडे पर पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। वह 2019 से एक मामले में जमानत पर बाहर था।
13 पुलिस टीमों ने की थी गिरफ्तारी की कोशिश
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 13 टीमें बनाई गई थीं, जो राज्यभर में अलग-अलग जगहों पर तलाशी कर रही थीं। गुरुवार को पुणे जिले के शिरूर तहसील में पुलिस ने गन्ने के खेतों में ड्रोन और श्वान दस्ते की मदद से तलाशी अभियान चलाया। आरोपी की सूचना देने पर पुलिस ने ₹1 लाख का इनाम भी घोषित किया था।
बस स्टैंड पर अकेली महिला को बनाया निशाना
पीड़िता सतारा जिले स्थित अपने गृहनगर जाने के लिए पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान गाडे ने उसे गुमराह कर दूसरी बस में बैठा दिया, यह कहकर कि वह उसी दिशा में जा रही है। बस में सवार होने के बाद आरोपी ने अपराध को अंजाम दिया और फरार हो गया। बाद में महिला ने अपने दोस्त को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।