हिमाचल : पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, सगे भाइयों ने पेट में कांच की बोतल घोंप काटा था गला

By: Ankur Fri, 30 July 2021 10:18:09

हिमाचल : पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, सगे भाइयों ने पेट में कांच की बोतल घोंप काटा था गला

प्रदेश के कोटला गांव में दस जुलाई को झाड़ियों में एक शव मिला था जिसकी पहचान यूपी के जिला बदायूं की तहसील बसोला के बलोलिया गांव का रहने 33 वर्षीय बंटी के रूप में हुई थी। इस मामले में अब बरोटीवाला पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली हैं जिसके अनुसार उसके सगे भाइयों ने ही पेट में कांच की बोतल घोंपी थी और फिर गला काटकर हत्या कर दी थी। वीरवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद 17 जुलाई को हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।

बीते दस जुलाई को कोटला गांव के पास झाड़ियों में राजेंद्र सिंह के परिवार की एक महिला ने शव देखा। इसकी सूचना गांव वालों ने बरोटीवाला पुलिस को दी। शव काफी पुराना सड़ चुका था। तीन दिन तक शिनाख्त के लिए रखने के बाद नालागढ़ में इसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस को वीरवार को मृतक की शिनाख्त के साथ हत्यारे को भी दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी हिमांशु को बदाऊं से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल उसका भाई टिंकू अभी फरार है। उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने अनुसार पकड़े गए आरोपी हिमांशु की बहन होली से पहले किसी युवक के साथ भाग गई थी। हिमांशु का आरोप था कि उसकी बहन को भगाने में बंटी का हाथ था, लेकिन वह मना करता रहा। हिमांशु और उसके भाई टिंकू ने बंटी से बदला लेने की योजना बनाई। दोनों ने उसे बंटी को शराब पिलाई और उसके बाद उसके पेट में खाली बोतल घोंप दी। धारदार हथियार से उसका गला भी काट दिया। बाद में उसका शव कोटला के जंगल में फेंक दिया।

ये भी पढ़े :

# पंजाब : ट्रैक्टर से हुई भिडंत में बाइक सवार दो दोस्तों को मिली दर्दनाक मौत

# उत्तराखंड : सुधर रहे कोरोना से बिगड़े हालात, लगातार गिर रही सक्रिय मामलों की संख्या

# गुजरात सरकार के 5 साल पूरे होने पर भाजपा मनाएगी उत्सव, विरोध अभियान चलाएगी कांग्रेस

# पंजाब : घोषित किए गए 12वीं कक्षा के नतीजे, 96.48% रहा कुल रिजल्ट, जानें कब देख पाएंगे रिजल्ट

# सेलिना को 9 साल पहले किया गया था जमकर ट्रोल, शेयर की वो Photo और Trollers को दी यह नसीहत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com