पंजाब : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई, पकड़ी 1.14 लाख लीटर कच्ची दारू

By: Ankur Fri, 18 June 2021 8:51:41

पंजाब : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई, पकड़ी 1.14 लाख लीटर कच्ची दारू

कई बदमाश धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं जो कईयों के लिए यह जानलेवा भी साबित हो रहा हैं। ऐसे में शुक्रवार को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सतलुज नदी के टापुओं पर दबिश देते हुए 1.14 लाख लीटर कच्ची दारू और 300 अवैध शराब से भरी बोतलें बरामद की हैं। आरोपियों ने कच्ची दारू तैयार कर तिरपालों में भरकर नदी के पानी के अंदर छिपाकर रखी थी। तिरपालों को टापुओं पर लोहे की रॉड से बांधा गया था ताकि तिरपालों में भरी शराब आगे न बह सके। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को काबू किया है।

आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सतिंदर सिंह व गुरबख्श सिंह ने बताया कि उनके विभाग ने कच्ची दारू तैयार करने वालों की धरपकड़ के लिए एक अभियान चलाया है। शुक्रवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय हुसैनीवाला बार्डर से सटे सीमांत गांव अलीके, चांदी वाला, हबीबके, निहंगे वाले झुग्गे व राजोके गट्टी में सतलुज नदी के टापुओं पर आरोपियों ने कच्ची दारू तैयार करके छिपा रखी है। संयुक्त टीम ने बताई हुई जगह पर दबिश देकर एक लाख चौदह हजार लीटर कच्ची दारू और 300 अवैध शराब से भरी बोतलें पकड़ी हैं। टीम ने नदी में ही दारू फेंककर नष्ट कर दी। वहां से टीम को 55 तिरपाल, 15 लोहे के ड्रम, 18 एल्युमिनियम के बर्तन व दो रबड़ की ट्यूब बरामद हुई है। पुलिस ने तीन लोगों को काबू किया, जिन्हें थाना सदर पुलिस के हवाले कर दिया है।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने पिता के साथ मिलकर बहन को किया लहूलुहान, हालत गंभीर

# उत्तरप्रदेश : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों की जाली करेंसी के साथ चार गिरफ्तार

# उत्तरप्रदेश : जंगल में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, लाडले बेटे की मौत से परिवार सदमे में

# उत्तरप्रदेश : संपत्ति को लेकर विवाद में छोटे भाई ने गोली मारकर की बड़े भाई की हत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com