
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां तीसा पुल के पास पिकअप ड्राईवर नियंत्रण खो बैठा और गाडी 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें तीन की मौत हो गई। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरे के चलते और गहरी खाई होने से कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद वीरवार दोपहर तक दुर्घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही तीन शव मिले। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
तीसा पुल के पास बुधवार देर रात दो बजे पिकअप के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में नसीम मोहम्मद (20) पुत्र नूर मोहम्मद, मौसमदीन (45) पुत्र अकल बेग निवासी गांव कुठेड डाकघर खुशनगरी और अशरफ मोहम्मद (30) पुत्र गुलाम रसूल निवासी गांव कुलूंडा डाकघर गनेड की मौत हुई है। उक्त लोग अमृतसर से घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी चला रहा नसीम अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे हादसा हो गया। मृतकों के परिजनों को तहसीलदार तीसा प्रकाश चंद ने प्रशासन की ओर से दस-दस हजार रुपये फौरी राहत प्रदान की।














