पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, जानें अपने शहर में क्या है तेल का भाव

By: Pinki Sat, 20 Nov 2021 09:27:07

पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, जानें अपने शहर में क्या है तेल का भाव

सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने आज 20 नवंबर शनिवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दामों की घोषणा कर दी है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इस महीने कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। शनिवार, 20 नवंबर को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 109.98 रुपये और डीजल के दाम 94.14 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104।67 रुपये और डीजल के दाम 89.79 रुपये है।

बता दे, सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये घटाने का ऐलान किया था। सरकार के ऐलान के बाद से कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही हैं। बीते काफी दिनों से क्रूड ऑयल के भाव में सुस्ती बनी हुई है। पेट्रोल और डीजल के उत्पादन में बड़े पैमाने पर कच्चे तेल का ही इस्तेमाल होता है। ऐसे में कच्चे तेल के गिरते भाव के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं। बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं।

इन शहरों में ये है पेट्रोल-डीजल

- पोर्ट ब्लेयर पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर
- ईटानगर पेट्रोल 92.02 रुपये और डीजल 79.63 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ पेट्रोल 94.23 रुपये और डीजल 80.9 रुपये प्रति लीटर
- अइज़ोल पेट्रोल 94.26 रुपये और डीजल 79.73रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.8 रुपये प्रति लीटर
- शिमला पेट्रोल 95.78 रुपये और डीजल 80.35 रुपये प्रति लीटर
- पणजी पेट्रोल 96.38 रुपये और डीजल 87.27 रुपये प्रति लीटर
- गंगटोक पेट्रोल 97.7 रुपये और डीजल 82.25 रुपये प्रति लीटर
- रांची पेट्रोल 98.52 रुपये और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर
- शिलांग पेट्रोल 99.28 रुपये और डीजल 88.75 रुपये प्रति लीटर
- देहरादून पेट्रोल 99.41 रुपये और डीजल 87.56 रुपये प्रति लीटर
- दमन पेट्रोल 93.02 रुपये और डीजल 86.9 रुपये प्रति लीटर
- अहमदाबाद पेट्रोल 95.13 रुपये और डीजल 89.12 रुपये प्रति लीटर
- प्रयागराज पेट्रोल 95.35 रुपये और डीजल 86.89 रुपये प्रति लीटर
- बंगलुरु पेट्रोल 100.58 रुपये और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल पेट्रोल 107.23 रुपये और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.90 रुपये प्रति लीटर

घर बैठे पता करे पेट्रोल-डीजल के दाम (How to check diesel petrol price daily)

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं । इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com